हरियाणा : महेंद्रगढ़ में खौफनाक वारदात, 6 महीने की बेटी को फांसी पर लटका मां ने खुद भी की आत्महत्या

गांव सिगड़ी निवासी सरजीत उर्फ लीला की शादी करीब आठ वर्ष पहले पलवल के अलीगढ़ के गांव जड़तोली निवासी प्रीति के साथ हुई थी। रात को प्रीती ने अपनी छोटी बेटी के साथ फांसी लगा ली।;

Update: 2022-07-16 06:13 GMT

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। गांव सिगड़ी में देर रात एक महिला ने खेतों में अपनी छह माह की बच्ची को फांसी पर लटकाकर खुद भी पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। महिला के आत्महत्या कारणों का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस के दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गांव सिगड़ी निवासी सरजीत उर्फ लीला की शादी करीब आठ वर्ष पहले पलवल के अलीगढ़ के गांव जड़तोली निवासी प्रीति के साथ हुई थी। सरजीत की दो बेटी हैं l देर रात 24 वर्षीय प्रीती ने अपनी छह महीने की बेटी मुस्कान के गांव के खेतों में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दाेनों शव अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News