दो बच्चों की हत्या के सदमे में मां ने लगाई फांसी

आरती के दो मासूम बच्चों की हत्या दिल्ली रोहिणी में कर दी गई थी। जिसका उसे गहरा सदमा लगा था। दोनों बच्चों के चले जाने के बाद उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी।;

Update: 2021-02-20 15:22 GMT

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर

दो बच्चों की हत्या होने के बाद सदमें से जूझ रही एक मां ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 27 वर्षीय आरती ने पुरखास गांव स्थित अपनी ससुराल में देर रात कमरे में खुद को फांसी लगा ली। पति ने मामले की सूचना थाना गन्नौर पुलिस में दी।

सूचना के बाद थाना गन्नौर प्रभारी वजीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। आरती के पति मुकेश के अनुसार आरती की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जिस वजह से उसने खुद को फांसी लगा ली। जांच अधिकारी एएसआई प्रेम ने बताया कि आरती के दो मासूम बच्चों की हत्या दिल्ली रोहिणी में कर दी गई थी। जिसका आरती को गहरा सदमा लगा था। दोनों बच्चों के चले जाने के बाद उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। पुलिस ने मृतका के स्वजनों के ब्यान पर 174 की कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News