दो बच्चों की मां ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानें वजह

रात को दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर निकली महिला का शव सुबह नठेडा रोड पर पड़ा मिला।;

Update: 2021-07-04 17:01 GMT

हरिभूमि न्यूज : कोसली ( रेवाड़ी )

कोसली में दो बच्चों की मां ने बीती रात जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रात को दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर निकली महिला का शव सुबह नठेडा रोड पर पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की बहन कीर्ति ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह नठेड़ा गांव की आस्था कालोनी में रह रही अपनी मां के पास आई हुई थी।

उसकी बड़ी बहन (दो बच्चों की मां एक लड़का एक लड़की) मोनिका का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व कोसली निवासी अमित के साथ हुआ था तथा दोनों में अनबन रहती थी। रात 10 बजे उसकी मोनिका से बात हुई थी तथा कुछ समय बाद मोनिका के जेठ सुनील ने फोन कर अमित व मोनिका के बीच झगड़े की जानकारी दी। उन्होने कहा कि दोनों घर से बाहर है तथा मोनिका की तलाश की जा रही है। सुबह 10 बजे नठेडा रोड पर उसका शव मिलने की सूचना मिली। मोनिका ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।

Tags:    

Similar News