3 वर्षीय के सिर से उठा मां का साया : करियर को लेकर परेशान चल रही महिला ने लगाया फंदा

करियर को लेकर परेशान चल रही सेक्टर-9 में रहने वाली 31 वर्षीय महिला इंद्रमीत ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने कमरे में ही फंदा लगाया था। बाद में परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा।पुलिस मामले में जांच कर रही है।;

Update: 2023-04-13 16:02 GMT

हरिभूमि न्यूज अंबाला । करियर को लेकर परेशान चल रही सेक्टर-9 में रहने वाली 31 वर्षीय महिला इंद्रमीत ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने कमरे में ही फंदा लगाया था। बाद में परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा। जिस वक्त महिला ने फंदा लगाया, तब अन्य परिजन घर में नहीं थे और 3 वर्षीय बेटी भी घर से बाहर थी। सेक्टर-9 थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मायके पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है और न ही मृतका ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है।

बता दें कि महिला एग्जाम की तैयारी कर रही थी। अपने करियर को लेकर ही वह मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी। महिला के शव का मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया है। महिला मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली थी। शादी से उसके पास 3 साल की बेटी भी है। बताते हैं कि मृतका ने 1-2 दिन पहले अपनी मां से भी बात की थी। परिवार का पेंट का कारोबार है। उसका ससुर पटियाला गए हुए थे। पति गुरसेवक अपनी बिजनेस फर्म पर थे। जब परिजनों ने घर पर फोन किया तो इंदरमीत ने फोन नहीं उठाया। परिवार के लोग घर पहुंचे तब इंदरमीत का कमरा बंद था। पहले शीशा तोड़ने की कोशिश की और फिर दरवाजा तोड़ा गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मायके पक्ष के आने के बाद एंबुलेंस से इंदरमीत को सिटी सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News