यमुनानगर में मां-बेटे पर तलवार से हमला

पुलिस (Police) ने मामले की जांच के बाद आरोपित नौ युवकों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास करने मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी आरोपित फरार है।;

Update: 2020-11-11 12:24 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

शहर की न्यू हमीदा कॉलोनी में रंजिश के चलते कुछ युवकों ने मां बेटे पर तलवारों से हमला कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। घायल मां बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस (Police) ने मामले की जांच के बाद आरोपित नौ युवकों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ हत्या (Killing) का प्रयास करने मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी आरोपित फरार है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यू हमीदा कॉलोनी निवासी सीमा शर्मा ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके लड़के सूर्या का कुछ दिन पहले मनी मेहरा व नितिन मेहरा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय अन्य लोगों ने समझाकर मामला शांत करवा दिया था मगर उसके बाद से आरोपित उसके लड़के से रंजिश रखने लगे। सीमा शर्मा ने बताया कि शाम सात बजे वह तथा उसका लड़का किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान रंजिश के चलते मनी मेहरा व नितिन मेहरा ने अपने अन्य साथियों मोहित मेहरा, सोनू मेहरा, तांत्रिक, मनमोहन, अमित गुप्ता, प्रवेश व शोएब तथा कुछ अन्य के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया और उन पर तलवार, डंडों व विंडो से हमला कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपितों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।

Tags:    

Similar News