ब्रेकर ने ले ली जान : सोनीपत में उछलकर पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल, युवक और युवती की मौत

मूल रूप से राजस्थान हाल में जीवन विहार देवड़ू निवासी हंसराज ने (26) अपनी परिचित युवती दिल्ली के राजा गार्डन स्थित झुग्गी बस्ती निवासी टीया राणा (22) के साथ चौहान जोशी गांव की तरफ आया था।;

Update: 2022-04-06 15:16 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर चौहान जोशी के पास ब्रेकर से उछलकर माेटरसाइकिल वाहन पेड़ से जा टकराई। हादसे में परिचित युवक -युवती घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक के भाई के बयान पर इत्तेफाकिया हादसे की कार्रवाई की है।

मूल रूप से राजस्थान हाल में जीवन विहार देवड़ू निवासी हंसराज ने (26) अपनी परिचित युवती दिल्ली के राजा गार्डन स्थित झुग्गी बस्ती निवासी टीया राणा (22) के साथ चौहान जोशी गांव की तरफ आया था। तडके करीब साढ़े तीन बजे वह चौहान जोशी की तरफ से हाईवे की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी तेज रफ्तार बाइक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। राहगीरों ने मामले से बहालगढ़ थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया। मशक्कत के बाद शवों की पहचान हो सकी। जिसके बाद उनके परिजनों को अवगत कराया गया। पुलिस ने हंसराज के भाई हेमराज के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शवों को परिजनों को सौंप दिया।

तीन साल की बेटी की मां है युवती, मायके में रह रही

हादसे का शिकार हुई युवती की पहले ही शादी हो चुकी है। उसके पास करीब तीन साल की बेटी है। हालांकि पति से अनबन के चलते वह अपनी मां के पास मायके में रह रही थी। वहीं बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि  सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हादसा इत्तफाकिय बताया जा रहा हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।



Tags:    

Similar News