चोरों का खुला चेलेंज : थाने के साथ लगती पुलिस कॉलोनी से एएसआई की ही मोटरसाइकिल चोरी

चोरों का हौसला इतना बढ़ चुका है कि उनके लिए पुलिस कॉलोनी में भी वारदात को अंजाम देना कोई मुश्किल काम नहीं है। सदर पुलिस स्टेशन से चंद कदम दूरी पर स्थित पुलिस कॉलोनी से चोर एक एएसआई की बाइक लेकर फरार हो गए।;

Update: 2022-04-07 07:03 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

चोरों का हौसला इतना बढ़ चुका है कि उनके लिए पुलिस कॉलोनी में भी वारदात को अंजाम देना कोई मुश्किल काम नहीं है। सदर पुलिस स्टेशन से चंद कदम दूरी पर स्थित पुलिस कॉलोनी से चोर एक एएसआई की बाइक लेकर फरार हो गए। इससे पूर्व उन्होंने कॉलोनी से एक अन्य बाइक चोरी की थी, जिसके कुछ दूर चलने पर बंद हो जाने के बाद चोर एएसआई की बाइक ले गए।

मूल रूप से तुंबाहेड़ी के रहने वाले एएसआई रामनिवास सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। वह अपने परिवार के साथ सदर पुलिस स्टेशन के पास पुलिस कॉलोनी में ही रहते हैं। उन्होंने मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में बताया कि रात के समय वह कॉलोनी में घर के बाहर बाइक खड़ी करने के बाद मकान में चला गया। रात को चोर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। रामनिवास ने बताया कि चोरों ने पहले वहां खड़ी एक फौजी की बाइक चोरी की थी, परंतु वह बाइक कुछ दूर जाने के बाद बंद हो गई। चोर इसके बाद उसकी बाइक ले गए।

पहले भी हो चुकी हैं वारदात

एएसआई रामनिवास ने बताया कि इस कॉलोनी में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है। चोर उसके पानी की मोटर दो बार चोरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में गेट पर गार्द की तैनाती की हुई है, परंतु इस कॉलोनी में कोई गार्द नहीं है। ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी थक-हारकर अपने मकान में आराम करते हैं और चोर अपने काम को आसानी से अंजाम देते हैं। कॉलोनी में गार्द के अभाव में अंजान लोग घूमते रहते हैं, जिससे पुलिसवालों की कॉलोनी ही असुरक्षित रहती है। अगर कॉलोनी में गार्द की तैनाती कर दी जाए, तो इससे चोरी की वारदात रुक सकती हैं।

Tags:    

Similar News