सांसद सुनीता दुग्गल ने रेलमंत्री से की मुलाकात : नरवाना में अमृतसर-नांदेड़ साहिब सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव की मांग रखी
सांसद सुनीता दुग्गल ( MP Sunita Duggal) ने बताया कि पिछले काफी समय से लोगों द्वारा इन गाड़ियों के ठहराव की मांग की जा रही थी।;
हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
सिरसा लोकसभा की समस्याओं को गंभीरता से लेने वाली सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मुलाकात में सांसद ने नरवाना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12421/22 अमृतसर-नांदेड़ साहिब सुपरफास्ट का ठहराव नरवाना स्टेशन व गाड़ी संख्या 19225/26 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस का मंडी डबवाली स्टेशन पर ठहराव करने हेतु मांग की, जिसे रेलमंत्री ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस बारे में सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि पिछले काफी समय से लोगों द्वारा इन गाड़ियों के ठहराव की मांग की जा रही थी। अमृतसर-नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस के नरवाना पर ठहराव से धमतान साहिब गुरुद्वारा जाने वाले सभी सिख संगतों को इसका लाभ मिलेगा, वहीं जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस के मंडी डबवाली स्टेशन पर ठहराव होने से बठिंडा, जम्मू, बीकानेर व जोधपुर को जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। हाल ही में सांसद सुनीता दुग्गल की मांग पर रेलवे मंत्रालय ने श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस का विलय दिल्ली-रेवाड़ी एक्सप्रेस व मेरठ-दिल्ली पैसेंजर में करके श्रीगंगानगर-मेरठ/दिल्ली एक्सप्रेस कर दिया गया है, जिससे अब यात्रियों को सिरसा से गुरुग्राम व दिल्ली की एक और गाड़ी की सुविधा मिलेगी।