हत्या की गुत्थी सुलझी : बेटी बोली- मां ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे पिता को मार डाला

पूछताछ दौरान आरोपी गीता ने कबूल किया कि 11 अक्तूबर को उसका उसके पति के साथ झगड़ा हुआ था, जिस कारण उसने अपने दोस्त गोविंद व 2 अन्य के साथ मिलकर उसके पति के हत्या करने की योजना बनाई। 12 अक्तूबर को उन चारो ने मिलकर घर पर उसकी सिर में हथोडी मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2022-10-23 13:51 GMT

कैथल। डेरा भाग सिंह निवासी व्यक्ति की हत्या करने के मामले में थाना गुहला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी मृतक की पत्नी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि भाना राम निवासी रसूलपुर गामडी की शिकायत अनुसार उसका छोटा भाई राजपाल 4 साल से डेरा भाग सिहं में रहता था । 13 अक्तूबर को मेरे उसके भाई धर्मपाल के पास समय राजपाल की पत्नी गीता का फोन आया जिसने बतलाया की राजपाल की मृत्यु हो गई। उसके बाद वो सरकारी हस्पताल गुहला मे पहुंचे जहाँ पर डाक्टर ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया। राजपाल का पोस्टमार्टम सामान्य हस्पताल कैथल मे करवाकर गांव रसूलपुर गामडी मे दाह संस्कार कर दिया था।

21 अक्तूबर को राजपाल की लड़की ने बताया कि उसके पिता की हत्या उसकी माता गीता देवी, मौसी सुनीता, गीता के दोस्त गोविन्द वासी सदरहेडी व एक अन्य नाम पता नामालूम ने मिलकर की है। उक्त मामले बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि थाना प्रबंधक गुहला इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम द्वारा मामले की जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई दौरान हत्यारोपी मृतक की पत्नी गीता देवी तथा गोविंद निवासी सदरहेडी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ दौरान आरोपी गीता ने कबूल किया कि 11 अक्तूबर को उसका उसके पति के साथ झगड़ा हुआ था, जिस कारण उसने अपने दोस्त गोविंद व 2 अन्य के साथ मिलकर उसके पति के हत्या करने की योजना बनाई। 12 अक्तूबर को उन चारो ने मिलकर घर पर उसकी सिर में हथोडी मारकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ दौरान वारदात में प्रयुक्त हथोडी बरामद कर ली गई। दोनो आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश कर दिए गए, जहां से दोनो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News