चाकुओं से गोद कर बी-फार्मेसी के छात्र की हत्या, साथी घायल

गांव लुदाना निवासी रोहित (23) बी-फार्मेसी में 5वें सेमेस्टर का छात्र था और अपने दोस्त के साथ रानी तालाब के निकट कैफे में आया हुआ था। यहां म्यूजिक बजाने को लेकर अज्ञात लड़कों के साथ कहासुनी हो गई, जिस पर रोहित अपने दोस्तों के साथ कैफे से बाहर भाग आया। हमलावर युवकों ने पीछा कर रोहित पर रानी तालाब के निकट चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।;

Update: 2023-01-28 07:39 GMT

हरिभूमि न्यूज़ जींद : रानी तालाब पर शनिवार सुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

गांव लुदाना निवासी रोहित (23) बी-फार्मेसी में 5वें सेमेस्टर का छात्र था और अपने दोस्त के साथ रानी तालाब के निकट कैफे में आया हुआ था। यहां म्यूजिक बजाने को लेकर अज्ञात लड़कों के साथ कहासुनी हो गई,  जिस पर रोहित अपने दोस्तों के साथ कैफे से बाहर भाग आया। हमलावर युवकों ने पीछा कर रोहित पर रानी तालाब के निकट चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में उसका दोस्त भी घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

घायल रोहित को उपचार के लिए उसके दोस्तों द्वारा सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News