सोनीपत में भांजे की शादी में आए मामा की हत्या

हत्या के बाद शादी समारोह में मातम सा छा गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-06-29 10:06 GMT

सोनीपत जिले (Sonipat District) के गोहाना उपमंडल के गांव लाठ जौली में भांजे की शादी में आए मामा की हत्या कर दी गई है। उसका शव सोमवार सुबह गांव के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में बरामद हुआ है। वहीं मृतक की पहचान सुरेश गांव बहराण जिला झज्जर के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार गांव लाठ जौली निवासी शीलू की 29 जून को बारात जानी थी। रविवार को गांव में खाने व भात भरने की रस्म थी। बहराण निवासी सुरेश व उनके दो-तीन परिजन गांव जौली में भांजे शीलू की शादी में भात भरने आए थे। रविवार रात को भातियों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। वहीं पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News