गुरुग्राम में बदमाश बेखौफ : सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर समेत दो कर्मचारियों की हत्या, इलाके में दहशत
सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल सिंह और अन्य अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामला लूटपाट का नहीं लग रहा है क्योंकि मृतकों के मोबाइल फोन तक मौके से बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने ने पंचनामा भर तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पंप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को तलाश रही है।;
गुरुग्राम : बदमाशों ने साइबर सिटी (Cyber City) सेक्टर-31 के सीएनजी पंप (CNG PUMP) पर दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया है। हथियारों से लैस बदमाशों ने सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर समेत दो कर्मचारियों की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वारदात से पहले बदमाशों ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को डिसकनेक्ट कर दिया। इसके बाद एक-एक कर मैनेजर समेत दोनों कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया। एक कर्मचारी को गोली मारने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल सिंह और अन्य अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामला लूटपाट का नहीं लग रहा है क्योंकि मृतकों के मोबाइल फोन तक मौके से बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने ने पंचनामा भर तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पंप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को तलाश रही है।
जानकारी के मुताबिक सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मुंडेरी गांव के रहने वाला था। जबकि दूसरा कर्मचारी नरेश यूपी के अलीगढ़ में गांव पीपलौट का रहने वाला था। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी उनकी मौत की सूचना दे दी है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। तीसरा कर्मचारी यूपी के बुलंदशहर जिले के गांव ढकरौली का रहने वाला है।