खेलते वक्त कहासुनी, 12 साल के बच्चे की कर दी हत्या

सोमवार देर शाम गांव मंदौली निवासी 12 वर्षीय हिमांशु (Himanshu) बच्चों के साथ गली में खेल रहा था। खेलते समय हिमांशु का एक बच्चे के साथ कहासुनी हो गई। जब बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे तो पड़ोसी विपिन वहां पहुंच गया।;

Update: 2020-10-13 10:32 GMT

चरखी दादरी। मंदौली गांव में एक 12 वर्षीय अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले बच्चे की गांव के ही निजी स्कूल के शिक्षक ने पीट पीट कर हत्या (killing) कर दी। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोमवार देर शाम गांव मंदौली निवासी 12 वर्षीय हिमांशु बच्चों के साथ गली में खेल रहा था। खेलते समय हिमांशु का एक बच्चे के साथ कहासुनी हो गई। जब बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे तो पड़ोसी विपिन वहां पहुंच गया। विपिन ने हिमांशु के साथ मारपीट की तथा उठा उठा कर ऊपर से गिराया।

जब हिमांशु के परिजन वहां पहुंचे तो आरोपित ने उनको भी धमकी दी। परिजन घायल हिमांशु को लेकर दादरी के निजी अस्पताल में पहुंचे। उपचार के बाद रात्रि को हिमांशु को घर भेज दिया गया। अलसुबह करीब 3 बजे हिमांशु की तबीयत अचानक खराब हो गई परिजन उसको बेसुध हालत में सामान्य अस्पताल (general Hospital) लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मृतक हिमांशु के दादा उमेद सिंह ने कहा कि उनका विपिन के साथ किसी प्रकार का विवाद नहीं था। छोटे बच्चों के बीच खेलते वक्त मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन विपिन ने हिमांशु को ऊपर से कई बार गिराया। अंदरूनी चोट होने के कारण हिमांशु की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता वीरेंद्र सिंह के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

हत्या का केस दर्ज

झोझू कला पुलिस थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपित विपिन के खिलाफ हत्या केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News