नगर परिषद बहादुरगढ़ : अब बायोमेट्रिक मशीन से लगेगी अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी
चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन से अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजरी और गैर हाजरी सुनिश्चित की जाएगी। नगर परिषद में कहीं भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। नगर परिषद बहादुरगढ़ में नई बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई हैं, ताकि अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी लग सके। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन से अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजरी और गैर हाजरी सुनिश्चित की जाएगी। नगर परिषद में कहीं भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उनके अनुसार, नगर के सभी 31 वार्डों में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि नगर परिषद में अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत मांगता है या कोई भ्रष्टाचार करता है, तो उसकी तुरंत शिकायत करें ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन बनते ही उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर नगर परिषद से भ्रष्टाचार का खात्मा किया है। भाजपा सरकार का यही नारा है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो सके। उसी नीति पर नगर परिषद बहादुरगढ़ कार्य कर रही है और बहादुरगढ़ के प्रत्येक वार्ड के साथ शहर को विकसित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर ईओ संजय रोहिल्ला, एमई अर्जुन कुमार, एसओ जगबीर सिंह, सीएसआई बलबीर सिंह, एसआई सुनील हुड्डा, जेई संदीप कौशिक, जेई ऋषिराज शर्मा, पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा, पार्षद संदीप दहिया, पार्षद पति संजीव मलिक, पार्षद राजेश तंवर, पार्षद विशाल गर्ग, विकास पांडे व मनमोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।