Narnaul : जिला में 55 ड्राप आउट बच्चे, पढ़ाने के लिए नियुक्त होंगे 2 एजुकेशन वॉलंटियर
- 10वीं व 12वीं में एडमिशन लेने वाले बच्चों को हरियाणा ओपन बोर्ड से विभाग दिलाएगा परीक्षा
- प्रति विद्यार्थी 2 हजार का मिलेगा बजट, ऐसे बच्चे जिले में 24
;
Narnaul : स्कूलों से ड्रॉप आउट हुए बच्चों को पढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) एजुकेशन वॉलंटियर्स नियुक्त करेगा। इन वॉलंटियर्स को भर्ती किए जाने को लेकर डीपीसी कार्यालय में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मेरिट सूची में आने वाले आवेदकों को निर्धारित स्थानों पर नियुक्ति मिलेगी। आपको बता दें कि जिलेभर में 55 आउट ऑफ स्कूल बच्चे ड्रॉप आउट है। ऐसे बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने व ज्ञान देने के लिए हर बार वॉलंटियर्स को नियुक्त किया जाता है। यह वॉलंटियर्स नौ माह तक इन बच्चों को पढ़ाएंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में वहीं वॉलंटियर्स शामिल हो सकता है, जिसने पिछले सेंटा परीक्षा पास की हो और वह पिछले साल एजुकेशन वॉलंटियर्स का कार्य कर भी चुका है। संख्या में 25 के अनुपात में एक अध्यापक का नियम होने के चलते सात से 14 साल के बच्चों के लिए स्कूलों में ही दो सेंटर खोले जाएंगे, जिसमें उनकी पढ़ाई करवाई जाएगी। डीपीसी कार्यालय द्वारा ड्रॉप आउट हुए 55 बच्चों का सर्वे इसी साल आगामी वर्ष के लिए जनवरी तक किया गया था, जिसके बाद इनको पढ़ाने का कार्य शुरू करवाया जाएगा।
दाखिले के लिए प्रति विद्यार्थी दो हजार का बजट जारी
खंडों से 15 से 19 साल तक के 10वीं व 12वीं के 24 बच्चे ड्रॉप आउट मिले है। जिनके एडमिशन हरियाणा ओपन बोर्ड में करवाए जाएंगे। विभाग ने प्रत्येक बच्चे के एडमिशन के लिए दो हजार रुपये का बजट भी जारी किया है। सेंटरों पर बच्चों को निशुल्क पढ़ाई करवाई जाएगी। वहां इन्हें किताबें, बैग सहित लेखन सामग्री दी जाएगी।
मेरिट के आधार पर की जाएगी वॉलंटियर्स की भर्ती
समग्र शिक्षा अभियान के एपीसी हरमिन्द्र ने बताया कि जिला में सर्वे के अनुसार 55 ड्राप आउट बच्चों की पहचान हुई है। इनके लिए दो सेंटरों में शिक्षा ग्रहण की व्यवस्था की जाएगी। वॉलंटियर्स की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं 15 से 19 साल तक के बच्चे 24 है, इन्हें हरियाणा ओपन बोर्ड से 10वीं व 12वीं करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - Mahendragarh : काल बनकर आया तूफान, छप्पर गिरने से महिला की मौत, बुजुर्ग घायल