Narnaul : फाइनेंस बैंक के सीआरओ से दिन दहाड़े 1.21 लाख लूटकर बाइकर्स फरार
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के सीआरओ के पद पर कार्यरत फील्ड कर्मचारी से गांव मादी के पास दिन-दहाड़े घात लगाकर बैठे चार बाइकर्स ने लूटपाट की। बैग में करीब 1.21 लाख रुपये तथा अन्य जरूरी सामान था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
Narnaul : उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के सीआरओ के पद पर कार्यरत फील्ड कर्मचारी से गांव मादी के पास लॉजिस्टिक हब के अंडरपास के नजदीक दिन-दहाड़े घात लगाकर बैठे चार बाइकर्स ने बैग लूट लिया। बैग में करीब 1.21 लाख रुपये तथा अन्य जरूरी सामान था। बाइकर्स ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे और बिना नंबरों की बाइक पर सवार थे। लूटपाट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई। पुलिस सीसीटीवी (cctv) फुटेज खंगाल रही है।
नजदीकी गांव फैजाबाद का रहने वाला हितेश कुमार उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में बतौर सीआरओ पद पर कार्यरत है और वह फील्ड में ग्राहकों को ग्रुप लौन बांटने का कार्य करता है। लोन की किस्तें भी वह खुद ही एकत्रित करता है। वीरवार सुबह दोंगली से किस्त लेने के बाद उसने करीब ढाई बजे नांगल श्यालू से किस्त ली और आज की आखिरी किस्त लेकर बाइक से नारनौल बैंक जा रहा था। जब वह गांव नांगल श्यालू से निकलकर मांदी के पास लॉजिस्टिक हब के अंडरपास के नजदीक पहुंचा तो सड़क पर एक मोटरसाइकिल रोड के बीच में तिरछी करके लगा रखी थी। वहां चार नौजवान लड़के मौजूद थे, जिन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे।
उन्होंने हितेश की मोटरसाइकिल रूकवाई तथा उसे थप्पड़-मुक्के मारने लग गए। उस वक्त उसने अपनी कमर में बैग लगा रखा, जिसमें आज के लोन की एकत्रित किस्तों के करीब 121466 रुपये, एक सैमसंग कंपनी का टैब, दो बैंक के एटीएम तथा स्वयं का आईडी कार्ड भी था। बैग में किस्त के अलावा स्वयं 8500 रुपये भी थे। चारों आरोपित काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर बाइक पर बैठकर भाग गए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। सदर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।