Narnaul : महिला थाना के हवालात में बंद महिला की संदिग्ध हालात में मौत, एसएचओ सहित 5 महिला पुलिस कर्मी सस्पेंड, एक एसपीओ बर्खास्त
साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार आरोपित से की गई पूछताछ के आधार पर महिला को कनीना थाना लाया गया था और रात को सिविल अस्पताल नारनौल में मेडिकल करवाने के बाद महिला थाना नारनौल में रखा गया था।;
Narnaul News : ऑनलाइन साइबर फ्राड मामले में दिल्ली से गिरफ्तार करके बुधवार रात एक महिला को नारनौल के महिला पुलिस थाना में रखा गया था। वीरवार सुबह वह मृत अवस्था में मिली। सूत्र बताते है कि जब मृतका का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की बोर्ड टीम ने किया तो उसमें सिर में अंदररूनी चोट व शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले। शाम होते-होते एसपी विक्रांत भूषण ने महिला थाना की एसएचओ शारदा, एएसआई शकुंतला, ईएचसी सुनीता, महिला सिपाही मुनेष व महिला सिपाही प्रियंका को सस्पेंड कर दिया। वहीं एसपीओ महीपाल को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। इन सभी की ड्यूटी रात के समय महिला थाना में थी।
कनीना के गांव ढाणा निवासी मोबाइल दुकानदार विनोद ने शहर कनीना थाना में खाते से रुपये कटने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 10 अप्रैल को उसके पास मैसेज आया कि उसके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 50055.98 रुपये कट गए हैं। उसके पास दोपहर सवा तीन से शाम 4:06 बजे तक लगातार पेमेंट कटने के मैसेज जाए। वह बैंक में गया और क्रेडिट कार्ड बंद करवा दिया। शिकायतकर्ता ने अपने तौर पर पता किया कि उसका पैसा नो ब्रोकर टेक्निॉलोजी में गए है। शिकायतकर्ता ने वहां मेल भेजकर बैंक द्वारा पता किया तो नामजद खाता फरीदाबाद के पल्ला अमरनगर निवासी मुकेश पुत्र नेत्रपाल का था। उसके खाता में 49100 रुपये डाले गए थे। इस शिकायत के बाद कनीना सिटी थाना में नामजद मुकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,420 के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित मुकेश को रेवाड़ी से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दूसरे आरोपित फरीदाबाद वासी अभय को गिरफ्तार किया था। आरोपित अभय से पूछताछ में दिल्ली में रहने वाली पश्चिम बंगाल वासी महिला पंचशीला का नाम सामने आया। इसी महिला को कनीना पुलिस बुधवार दिल्ली से गिरफ्तार करके लाई और मेडिकल करवाने के बाद रात को महिला थाना की बैरक में रखा गया था।
क्या कहते है पुलिस प्रवक्ता
पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला थाने में रात्रि ड्यूटी के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करा दिया है और पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है, जिनमें महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक शारदा, एएसआई शकुंतला, ईएचसी सुनीता, महिला सिपाही प्रियंका व महिला सिपाही मुनेश है। वहीं एक एसपीओ महिपाल को बर्खास्त किया गया है। मामले में 176 सीआरपीसी की कार्रवाई के लिए सेशन जज को पत्र लिखा गया और बोर्ड मेंबर के सम्मुख पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम गठित की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच में अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
JJP को जुलाना हलके में बड़ा झटका : अध्यक्ष समेत कई प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा