Narnaul : कनीना-नारनौल रूट पर परिचालक व पिता से मारपीट, छात्रों की गुंडागर्दी से परेशान प्राइवेट बसों का चक्का जाम

  • कनीना से चलकर नारनौल आ रही प्राइवेट बस में प्रात: करीब साढ़े 7 बजे आईटीआई के छात्रों ने किराया मांगने पर कंडेक्टर व उसके पिता को पीटा
  • अस्पताल में भर्ती पिता व कंडेक्टर, पुलिस कर रही कार्रवाई
;

Update: 2023-05-08 15:22 GMT

Narnaul : कोसली-कनीना-नारनौल रूट पर चलने वाली सोसाइटी की प्राइवेट बसों (Private Buses) के संचालक छात्रों की आए दिन की गुंडागर्दी से परेशान हैं। बसों के मालिकों व स्टॉफ का कहना है कि छात्र न केवल छात्राओं व महिलाओं से बदतमीजी करते हैं, बल्कि कंडेक्टर द्वारा किराया मांगने पर उससे गाली-गलौच एवं मारपीट की जाती है। आए दिन की इस गुंडागर्दी से वह भारी परेशान हो चुके हैं। सोमवार को उन्होंने इस रूट पर चलने वाली सभी आठ-दस बसों के चक्के जाम करके महावीर चौकी नारनौल में खड़ा कर दिया तथा पुलिस से छात्रों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

सोसाइटी बस यूनियन के प्रधान मनोज यादव ने बताया कि नारनौल-कनीना-कोसली मार्ग पर सोसायटी की आठ-दस बसें चलती हैं। इन बसों में खासपुरा, मित्रपुरा एवं नांगलिया के आसपास के आईटीआई व कॉलेज में आने वाले छात्रों ने उन्हें भारी परेशान कर रखा है। यह छात्र बस में गुंडागर्दी करते हैं तथा अपशब्द बोलते हैं। बस में बैठी लड़कियां व महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं तथा कंडेक्टर व चालक द्वारा जब इन्हें मना किया जाता है तो उन्हें उल्टा गाली-गलौच एवं मारपीट करने लगते हैं। कभी किराया भी नहीं देते । जब कंडेक्टर किराया मांगतें हैं तो छात्र कभी ये देगा, कभी वो देगा, कहकर एक-दूसरे पर टाल देते हैं तथा स्टॉफ को परेशान करते हैं। इनके दुर्व्यवहार से सवारियों को भी परेशानी होती है। कनीना क्षेत्र में गांव कोका के पास भी बुरा हाल है। वहां के लड़के भी बस स्टाफ से बदतमीजी से पेश आते हैं और किराया नहीं देते।

यह था आज का मामला

सोमवार प्रात: करीब साढ़े सात बजे सोसायटी की बस कनीना से नारनौल की तरफ आ रही थी, तभी उसमें खासपुरा, मित्रपुरा एवं नांगलिया से आईटीआई व कॉलेज आने वाले लड़के बस में चढ़े। प्रधान मनोज ने बताया कि इन छात्रों से बस कंडेक्टर उपेंद्र ने किराया मांगा तो उससे बदतमीजी करने लगे। उन्होंने बताया कि यह छात्र इतने उदंड थे कि उन्होंने बस में बैठी संतोष नामक महिला एवं अन्य छात्राओं से भी बदतमीजी करना शुरू कर दिया। इतने में बस मित्रपुरा नांगलिया से हाउसिंग बोर्ड नसीबपुर पहुंच गई। झगड़ा लहरोदा डिग्गी से शुरू हुआ था और हाउसिंग बोर्ड के पहले गेट पर जब बस को रोक दिया गया तो इन छात्रों ने कंडेक्टर उपेंद्र तथा उसके पिता सज्जन सिंह से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उन्हें लात-घुसों से मारापीटा और गाली-गलौच करते हुए किराया मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। ऐसा होने पर पुलिस को डॉयल 112 पर फोन भी किया गया, लेकिन तब तक यह मारपीट करने वाले यह छात्र बस से उतरकर भाग गए, जबकि पुलिस कुछ देरी से पहुंची। इस मारपीट में अंदरूनी चोटें लगने पर उपेंद्र व उसके पिता सज्जन सिंह को सरकारी अस्पताल ले जाया गया तथा उनकी एमएलआर कटवाकर उन्हें उपचार दिलाया गया।

बस मालिकों में रोष

यह घटना होने पर प्राइवेट बस संचालकों में रोष फैल गया तथा उन सभी ने मिलकर अपनी-अपनी बसों को लाकर महावीर चौकी नारनौल में खड़ा कर दिया तथा पुलिस से छात्रों के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक पुलिस-प्रशासन उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं देंगे, तब तक वह बसें रूट पर नहीं चलाएंगे। उन्होंने इस रूट की सभी आठ-दस बसों को बंद करके चौकी में खड़ा कर दिया। महावीर चौकी इंचार्ज श्योताज ने बताया कि बस वालों का छात्रों से झगड़ा हुआ है। इन्होंने बसें बंद कर दी हैं, जबकि पुलिस कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें - Rewari : साइबर फ्रॉड का नेटवर्क तोड़ने में जुटी पुलिस, प्रदेश के 42 आईओ का मेवात में डेरा


Tags:    

Similar News