नारनौल : बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नगर परिषद के बीआई को किया सस्पेंड

सामाजिक कार्यकर्ता उमाकान्त छक्कड़ ने नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई। नगर परिषद के गेट के बाद भ्रष्टाचार के विरोध में मुंडन भी कई बार करवाया। यह शिकायत प्रशासन से लेकर सरकार तक रखी गई। यही मुद्दा मंगलवार फिर से ग्रीवेंस मीटिंग में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के समक्ष रखा गया।;

Update: 2023-02-28 07:38 GMT

नारनौल। ग्रीवेंस मीटिंग में नगर परिषद के बीआई विकास शर्मा को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सस्पेंड कर दिया है। बीआई पर भ्रष्टाचार के आरोप कई दिनों से लग रहे थे। बीती ग्रीवेंस मीटिंग में भी यह मुद्दा उठा था।

दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता उमाकान्त छक्कड़ ने नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई। नगर परिषद के गेट के बाद भ्रष्टाचार के विरोध में मुंडन भी कई बार करवाया। यह शिकायत प्रशासन से लेकर सरकार तक रखी गई। यही मुद्दा मंगलवार फिर से ग्रीवेंस मीटिंग में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के समक्ष रखा गया। यहां उमाकांत छक्कड़ व ग्रीवेंस मैंबर छोटू पहलवान ने बीआई विकास शर्मा व एक्सईएन अंकित वशिष्ठ पर गंभीर आरोप लगाए।

कई देर तक उपायुक्त डा. जेके आभीर से गुप्तगु करने के बाद बिजली मंत्री ने आदेश दिया कि बीआई विकास शर्मा को सस्पेंड किया जाता है। इस मामले की जांच अतिरिक्त उपायुक्त करेगी। एक्सईएन अंकित वशिष्ठ की अगर कई संदिग्ध भूमिका है तो इस जांच में सामने आ जाएगी। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News