अवैध खनन व माइनिंग को रोकने के लिए पुलिस ने शुरू की मुनादी, माइनिंग करने वाले आरोपी पर होगी कठोर कानूनी कार्रवाई
नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ठोस मुनादी कर रही है। पुलिस आमजन को अवैध माइनिंग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया।;
हरिभूमि न्यूज नारनौल: नांगल चौधरी क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध माइनिंग को रोकने के लिए मुनादी करवाई जाने लगी है। इस दौरान नांगल चौधरी पुलिस द्वारा गांव के लोगों से संपर्क कर अवैध खनन व अवैध माइनिंग को रोकने में सहयोग की अपील की जा रही है और आमजन को अवैध माइनिंग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। पुलिस ने कहा कि अवैध खनन और अवैध माइनिंग पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई हुई है। अगर कोई अवैध खनन व अवैध माइनिंग करता है या ऐसे संगठन में शामिल होता है तो उसके खिलाफ सरकार के निर्देशों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार नांगल चौधरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध खनन व अवैध माइनिंग की रोकथाम के लिए आंतरी, बिहारीपुर, जैनपुर और मौसमपुर आदि गांव क्षेत्र में मुनादी करवाई गई। इस दौरान पुलिस ने गांव के लोगों को अवैध खनन व अवैध माइनिंग के नुकसानों के बारे में बताया कि अवैध खनन पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। खनन व माइनिंग की वजह से उड़ने वाली धूल, रेत शुद्ध वायु को दूषित करती है। इसका प्रभाव मानव जीवन तथा पशु.पक्षियों पर पड़ता है। धूल व रेत के कण हमारे फेफड़ों और आंखों में पहुंच जाते हैं, इससे नई-नई बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध खनन व अवैध माइनिंग की रोकथाम में जिला पुलिस का सहयोग करें और एकजुट होकर अवैध खनन व अवैध माइनिंग पर रोक लगाएं। अवैध खनन व अवैध माइनिंग की सूचना अपने नजदीकी थाने में अवश्य दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।