Narnaul : राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में किया शहीद नेवी जवान का अंतिम संस्कार

गांव छितरौली का लाल व भारतीय नेवी का लीडिंग रैंक सिपाही प्रवीण देश सेवा करते समय वीरगति को प्राप्त हो गया। गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान की अंत्येष्टि की गई।;

Update: 2023-10-26 16:07 GMT

Narnaul : उपमंडल के गांव छितरौली का लाल व भारतीय नेवी का लीडिंग रैंक सिपाही प्रवीण देश सेवा करते समय वीरगति को प्राप्त हो गया। फिलहाल उनकी पोस्टिंग दिल्ली में थी। सेना के वाहन से उनका पार्थिव शरीर वीरवार सांय गांव में पहुंचा तो पूरा गांव भारत माता की जय व सैनिक प्रवीन अमर रहे के नारों से गूंज उठा। गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ने अंतिम सलामी दी। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से अटेली हलका विधायक सीताराम यादव व प्रशासन की ओर से एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित किए।

मृतक सैनिक के पिता रणवीर सिंह ने बताया कि प्रवीन 2016 में इंडियन नेवी में भर्ती हुआ था। सात साल की सर्विस के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई, तो दिल्ली के आर-आर अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां किडनी ट्रांसप्लांट करते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। वे अपने पीछे माता बाला देवी, बहन ज्योति, तीन वर्षीय पुत्री कृतिका सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंत्येष्टि के समय पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जयप्रकाश, बलवान सिंह, कप्तान विनोद कुमार, सूबेदार रामकुमार, सूबेदार सुखबीर सिंह, सरपंच वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश गिरदावर, रिशाल सिंह, सिंह हुकम सिंह, नरेंद्र शास्त्री, राव हरदवारी लाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : सीएम फ्लाइंग की टीम ने घी फैक्टरी पर मारा छापा, दूषित पदार्थों को करवाया नष्ट

Tags:    

Similar News