राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन योजना : इच्छुक किसान 20 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

सरकार ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन की शुरुआत की है। ताकि किसानों को खेती से जुड़े क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।;

Update: 2022-08-02 06:30 GMT

हरियाणा सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नए अवसर मिलते रहते हैं। मधुमक्खी पालन को आजीविका स्रोत के रूप में लोकप्रिय बनाना व कृषकों की आय में वृद्धि करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

नूंह जिले के डीसी अजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खेती क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्रदान कर आमदनी बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकार की कोशिश है कि खेती से जुड़े व्यवसाय को अपनाकर प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि देश में अब लगातार कृषि क्षेत्र का विकास हो रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से खेती के क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन की शुरुआत की है। ताकि किसानों को खेती से जुड़े क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मीठी क्रांति का लक्ष्य हासिल करना है। हरियाणा सरकार की ओर से राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत आवेदकों को मधुमक्खी कालोनियों, मधुमक्खी के बक्सों, मधुमक्खी पालन उपकरण व प्रशिक्षण के लिए एकीकृत बागवानी मिशन के तहत लाभान्वित किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022 है। डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802021 पर व उद्यान विभाग हरियाणा सेक्टर-21 पंचकूला के दूरभाष नंबर 0172-2582322 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News