राष्ट्रीय पक्षी को शहीद जैसी विदाई : ट्रेन की चपेट में आने से मोर की मौत, तिरंगे में लपेटकर दफनाया, सम्मान में 40 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी, देखें तस्वीरें
रोहतक के रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में अचानक एक मोर आ गया, जिसस उसकी मौके पर ही मौत हो गई।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
हरियाणा के रोहतक ( rohtak ) जिले में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर ( national bird peacock ) की मालगाड़ी ( freight train ) की चपेट में आने से मौत हो गई। रोहतक के रेलवे स्टेशन ( railway station ) पर जब इसका पता चला तो राजकीय सम्मान ( state honor ) के साथ मोर को अंतिम विदाई देने की तैयारी की गई।
हालांकि इस अंतिम विदाई के लिए मोर के सम्मान में 40 मिनट तक मालगाड़ी भी स्टेशन पर वहीं रुकी रही और राष्ट्रीय पक्षी मोर को तिरंगे झंडे ( national flag ) में लपेट कर एक शहीद सैनिक की तरह अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मौके पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। जानकारी के अनुसार रोहतक के रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में अचानक एक मोर आ गया। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने जब रेलगाड़ी के पास जाकर देखा तो मोर मालगाड़ी के आगे फंसा हुआ था और उसकी मौत भी हो चुकी थी।
राजकीय सम्मान के साथ किया गया मोर का अंतिम संस्कार।
शव पर फूल भी डाले गए
राष्ट्रीय पक्षी होने के नाते उसे सम्मान भी दिया जाना था। इसके बाद ट्रेन के चालक स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मोर के शव को बकायदा सम्मान के साथ स्टेचर पर रखा और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ एक शहीद सैनिक की तरह अंतिम विदाई दी गई, और उसे वहां दफना दिया गया। मोर के शव पर फूल भी डाले गए। इस दौरान 40 मिनट तक मालगाड़ी भी मोर के सम्मान में रोहतक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
माेर के शव को तिरंगे में लपेटकर ले जाते रेलवे कर्मी और पुलिस कर्मी।
अगले हिस्से में फंसा था मोर
रेलगाड़ी के ड्राइवर की सूचना के अधार पर घटना की जानकारी मिल थी। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेलगाड़ी के अगले हिस्से से मोर को बाहर निकाला। इस दौरान रेलगाड़ी भी करीब 40 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। मोर का राट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। - नरेंद्र सिंह, एसएचओ, जीआरपी
फूल डालकर दफनाया गया मोर का शव।
ट्रेन की चपेट में आने से हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत।