हिसार में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप आगाज आज, पदक के लिए भिड़ेंगे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर
हिसारवासियों के इंतजार की घडि़यां समाप्त हो गई हैं और देश के बहुत से अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध बॉक्सर पंच का दम दिखाने के लिए आतुर हैं। देश की सबसे बड़ी छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता 31 दिसंबर को करेंगे।;
हिसार। हिसारवासियों के इंतजार की घडि़यां समाप्त हो गई हैं और देश के बहुत से अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध बॉक्सर पंच का दम दिखाने के लिए आतुर हैं। देश की सबसे बड़ी छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता 31 दिसंबर को करेंगे। इस दौरान हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बी. आर. कंबोज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में 31 दिसंबर को प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलोत, महासचिव रविंद्र पानू व निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा एवं यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के अध्यक्ष भगत सिंह, उपाध्यक्ष आशीष कुक्की, श्याम सुंदर व एडवोकेट मनोज कुश सहित बहुत से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर उपस्थित रहेंगे।
बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पानू ने बताया कि इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों सहित 36 टीम के 500 से अधिक बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप, वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीत चुके प्रसिद्ध बॉक्सर अपने पंच का दम दिखाने के लिए गिरी सेंटर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को पहले दिन अलग-अलग वेट श्रेणियों के अनुसार रजिस्ट्रेशन एवं नियमानुसार अन्य कार्य पूर्ण किए गए। अब 31 दिसंबर को गिरी सेंटर के रिंग में मुक्केबाज अपना खेल कौशल दिखाएंगे।
यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुश ने बताया कि विभिन्न राज्यों से अलग-अलग परिवेश से बॉक्सर हिसार पहुंचे हैं। उनकी संस्कृति के अनुसार ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। बॉक्सिंग एसोसिएशन का यथासंभव प्रयास है कि किसी भी खिलाड़ी को कोई समस्या न हो ताकि वह अपने खेल पर भरपूर ध्यान दे सके।