Corona को ठंडा कर गए नौतपा के गर्म दिन, कम हुई संक्रमण की रफ्तार

नौतपा शुरू होते ही कम हो गई थी नए केस मिलने की रफ्तार, स्वास्थ्य विभाग को ठंड भरी राहत देकर गए नौतपा के गर्म दिन।;

Update: 2021-06-03 23:30 GMT

कुलदीप शर्मा.भिवानी

ग्रहों की दशा दिशा कहीं न कहीं व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव डालती है। 25 मई से शुरू हुए नौतपा बुधवार को समाप्त हो गया। नौतपा के नौ दिन कोरोना की तपिश को ठंडा कर गए। अगर नौतपा के नौ दिनों में आए नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों और कोरोना को हराने वालों पर नजर डाले तो यह साफ दिखाई देता है कि नौतपा की तपिश जहां लोगों के लिए गर्मी के लिहाज से कडक रही तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए यह ठंड भरी राहत लेकर आई। मई के शुरूआती तीन सप्ताह पर नजर डाली जाए तो हर रोज आने वाले कोरोना पॉजिटिव केसों ने जहां स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियों को धराशाई कर दिया था तो वहीं कोरोना के कारण होने वाली मौतों ने शमशान घाट में लकडि़यों का भी टोटा कर दिया था।

मई का आखिरी सप्ताह लेकर आया राहत

इसके बाद आखिरी सप्ताह मौत के आंकड़ों और पॉजिटिव आने वाले केसों के लिए राहत लेकर आया। नौतपा का आखिरी दिन दो जून को था और दो जून को ही सबसे कम मात्र दो दर्जन नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसे संजोग कहे या फिर ग्रहों की दशा दिशा की भिवानी जिला पॉजिटिव केसों के लिहाज से प्रदेश भर में 10वें नंबर पर था तो वहीं अब वह नंबर भी बदल गया है यानि के अब हमारे जिले के हालात पहले से कही बेहतर हो गए हैं। आक्सीजन की बात हो या फिर बेड की जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए किसी भी जरूरी सामान की मारामारी नहीं है।

इस प्रकार रहे नौतपा में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

25 मई से शुरू हुए नौतपा की तपिश ने जहां लोगों का बुरा हाल किया तो इसी तपिश में कोरोना तिलमिलाया तथा संक्रमित मरीजों की रफ्तार पर ब्रेक लगे। 25 मई को जहां नए केस 125 आए थे तो वहीं 280 ठीक हुए, 26 मई को नए केस 113 तो ठीक होने वालों का अंाकड़ा 140 रहा, 27 मई को नए केस मात्र 55 आए तो ठीक इससे पांच गुणा यानि 255 हुए, 28 मई को 150 नए केस तथा 263 ने कोरोना को मात दी,29 मई को नए केस 147 तो ठीक 92 हुए, 30 मई को 67 नए केस आए तो वहीं 31 ठीक हुए, 31 मई को 52 केस नए आए तो वहीं 147 ठीक हुए, एक जून को 57 नए केस आए तो वहीं 266 संक्रमण पर हावी होकर सुरक्षित घर लौटे तथा दो जून को मात्र दो दर्जन नए केस आए तो वहीं इससे आठ गुणा ज्यादा केस यानि 200 मरीज ठीक हुए।

Tags:    

Similar News