नवीन जयहिंद बोले - भोले के भक्त यमराज से भी नहीं डरते, सरकार से क्या डरेंगे

नवीन जयहिंद का कहना है कि तीन साल से ज्यादा वक्त पहले निकाली गई कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों से मामूली बहस के मामले में पानीपत पुलिस ने गुपचुप तरीके से गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर हमारे लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।;

Update: 2021-11-12 13:29 GMT

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और युवा नेता नवीन जयहिंद का कहना है कि तीन साल से ज्यादा वक्त पहले निकाली गई कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों से मामूली बहस के मामले में पानीपत पुलिस ने गुपचुप तरीके से गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर हमारे लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। जयहिंंद ने कहा कि इस संबंध में हमने प्रदेश के सीएम को पत्र लिखा था, साथ ही पानीपत के तत्कालीन एसपी श्योराण से भी मिले थे। नवीन जयहिंद ने कहा कि शिव भोले के भक्त यमराज से भी नहीं डरते, सरकार से क्या डरेंगे।

उन्होंने उसी वक्त किसी भी तरह का कोई केस दर्ज होने जैसी बात से इनकार किया था। लेकिन अब परेशान करने के पीछे कोई साजिश नजर आती है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए नवीन जयहिन्द ने उनकी नशे के खिलाफ निकली "भाईचारा –कावड़ यात्रा" पर हुए साढ़े 3 साल पुराने केस के साथ अपने ऊपर हुए केसों की लम्बी फेरहिस्त गिनाते हुए बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सरकार उनसे खफा है, इससे पहले कई केस उन पर हो चुके हैं। सरकार से सीधी टक्कर लेने में वो कभी नही झिझकते। इससे पहले अन्ना आन्दोलन में भी प्रधानमन्त्री आवास का घेराव करने व प्रधानमन्त्री आवास में घुसने को लेकर उन पर केस चल रहा है | उसके बाद आरटीआई कानून को लेकर राष्ट्रपति भवन में घुसने को लेकर केस दर्ज हुआ। हालांकि इस मामले में वे राष्ट्रपति से मुलाकात करना चाहते थे और आरटीआई पर अपना पक्ष रखना चाहते थे कि किस तरह से राजनीतिक पार्टियां आरटीआई कानून से बचाना चाहती है। 

Tags:    

Similar News