ननिहाल में भी होगा नीरज चोपड़ा का जोरदार स्वागत, चल रही भव्य तैयारी
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल भी नीरज चोपड़ा के ननिहाल के रहने वाले हैं, वे भी नीरज के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।;
पानीपत। टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic ) में गोल्ड मेडल जीतने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra ) का उनके ननिहाल गांव कुराना में भी जोरदार स्वागत किया जाएगा। गांव में उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। नीरज का बचपन गांव कुराना में बीता है। गांव की गलियों से नीरज चोपड़ा का रिश्ता रहा है। अब कुराना गांव के लोग अपने नीरज चोपड़ा का इंतजार कर रहे हैं और भव्य स्वागत की तैयारियो में जुटे हैं। गांव के प्रवेश द्वार पर ही स्वागत की तैयारी की झलक मिलती है। गांव नीरज चोपड़ा को अविस्मरणीय सम्मान देने को आतुर है।
कुराना में नीरज चोपड़ा का अभिनंदन की 20 अगस्त को होगा। मूल रूप से कुराना के ही निवासी उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल भी सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। भारतीय सेना में नायब सूबेदार नीरज चोपड़ा का आर्मी में भी भव्य स्वागत हो चुका है।
17 अगस्त को अपने गांव पहुंचेंगे नीरज
नीरज के गांव खंडरा में इस समय उत्साह चरम पर है। नीरज चोपड़ा 17 अगस्त को अपने गांव पहुंच रहे हैं। गांव में उनके स्वागत की जाेर शोर से तैयारी की गई है। करीब 20 हजार लोगों के लिए खाना बनाया गया है।