पोक्सो एक्ट के मामले की जांच में लापरवाही, एएसआई व हेडकांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज

पोक्सो एक्ट के मामले में समय पर उचित कार्रवाई न करने वाली जांच अधिकारी व सहयोगी हेडकांस्टेबल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है।;

Update: 2022-12-13 23:09 GMT

अंबाला। पोक्सो एक्ट के मामले में समय पर उचित कार्रवाई न करने वाली जांच अधिकारी व सहयोगी हेडकांस्टेबल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। 26 फरवरी को महिला थाने में पोक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत शिकायत आई थी, जिसमें नाबालिग ने आरोप लगाए थे कि आरोपी शुभम ने उसके साथ गलत काम किया है।

जांच का जम्मिा एएसआई दया रानी और हेड कॉन्स्टेबल बेअंत कौर को सौंपा गया था। शिकायत की गंभीरता के बावजूद दोनों पुलिस कर्मचारियों ने मामले की जांच में संजीदगी नहीं दिखाई। इसी वजह से आरोपी अधिकारियों ने समय पर मामले में उचित कार्रवाई नहीं की।

मामला एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के संज्ञान में आने के बाद जांच महिला थाना प्रभारी एसआई देवेंद्र कौर द्वारा कराई गई। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि एएसआई दयारानी व एसची बेअंत कौर ने जांच में लापरवाही बरती है। इसी आधार पर अब दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News