जमीन के लिए रिश्तों का खून : सगे भतीजे ने बुजुर्ग चाचा पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, बेटा भी जख्मी
प्यारा सिंह और प्रेम सिंह सगे भाई थे। दोनों की साहा-शाहाबाद नेशनल हाईवे पर अजीत पैलेस के पास 20 एकड़ जमीन है। नेशनल हाईवे निकलने के बाद इस जमीन की कीमत में उछाल आ गया। पिछले काफी दिनों से दोनों भाइयों में यहां 2 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।;
हरिभूमि न्यूज : अंबाला
अंबाला जिले के गांव केसरी में जमीनी विवाद के चलते एक किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गई। मरने वाले की पहचान 65 वर्षीय प्यारा सिंह के तौर पर हुई जोकि गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है। हमले में प्यारा सिंह का बेटा दिलबाग सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे शाहाबाद के आदेश मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। दो एकड़ जमीन के विवाद को हत्या की वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में मरने वाले के भतीजे का नाम सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक, प्यारा सिंह और प्रेम सिंह सगे भाई थे। दोनों की साहा-शाहाबाद नेशनल हाईवे पर अजीत पैलेस के पास 20 एकड़ जमीन है। नेशनल हाईवे निकलने के बाद इस जमीन की कीमत में उछाल आ गया। पिछले काफी दिनों से दोनों भाइयों में यहां 2 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह प्यारा सिंह अपने बेटे दिलबाग सिंह के साथ खेतों में थे। उसी समय प्रेम सिंह का बेटा गुरतेज सिंह ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंच गया। वहां गुरतेज सिंह की अपने चाचा प्यारा सिंह और उनके बेटे दिलबाग से कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुरतेज सिंह ने गुस्से में अपने चाचा प्यारा सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में प्यारा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिलबाग सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले में बुधवार दोपहर तक पुलिस ने शाहाबाद के आदेश मेडिकल कॉलेज में भर्ती दिलबाग सिंह के बयान दर्ज नहीं किए थे। जांच अधिकारी ने बताया कि हत्या की इस वारदात में अब पुलिस जरुरी सबूत जुटा रही है। मौके का भी पुलिस ने मुआयना किया है। जांच के दौरान पुलिस को खेत में ही ट्रेक्टर पलटा मिला। बताते हैं कि वारदात के दौरान ट्रैक्टर पलट गया था, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी को तलाश रही है।
तीन दिन में हत्या की तीन वारदातें
अंबाला जिले में पिछले तीन दिनों में हत्या की तीन वारदातें हो चुकी हैं। लगातार हत्या के मामले बढ़ने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पहले सौंटी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद पड़ाव थाना एरिया के घसीटपुर में एक पत्नी ने अपने पति को साजिशन मौत के घाट उतार दिया। अब सगे भतीजे ने जमीन को लेकर अपने चाचा की हतया कर दी। साथ ही चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस तीनों मामलों में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।