नए कलेक्टर रेट का डाटा नहीं अपडेट : तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री का काम हुआ ठप्प, लोग परेशान
जमीनों के नए कलेक्टर रेट का डाटा अपडेट न होने के कारण उप तहसील कार्यालय भूना में बड़ी संख्या में आए खरीददार और विक्रेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिनभर क्रेता व विक्रेता भटकते रहे, लेकिन पोर्टल पर नए कलेक्टर रेट अपडेट नहीं हुए, जिससे रजिस्ट्री का काम नहीं हो सका।;
हरिभूमि न्यूज भूना। जमीनों के नए कलेक्टर रेट का डाटा अपडेट न होने के कारण उप तहसील कार्यालय भूना में बड़ी संख्या में आए खरीददार और विक्रेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खरीददार और विक्रेताओं के बीच राशि का आदान-प्रदान हो चुका है, वह खासे चिंतित नजर आए, क्योंकि उन्होंने जमीनों की रजिस्ट्री करवाने से संबंधित टोकन ले रखे थे।
उप तहसील भूना में मंगलवार व वीरवार को दो दिन ही जमीन-जायदाद के रजिस्ट्री दस्तावेज पंजीकृत होते है। 75 खरीददारों व विक्रेताओं ने ऑनलाइन राशि का आदान-प्रदान करके टोकन प्राप्त किए हुए थे। जब पोर्टल पर डाटा अपलोड किया गया तो कलेक्टर रेट सूची अपडेट न होने के चलते जमीन-जायदाद पंजीकृत प्रक्रिया नहीं हुई। काफी प्रयास करने के बावजूद कामकाज पूरे दिन प्रभावित हुआ और दूर-दराज से आए लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ा। जमीन के पंजीकृत प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पंजाब व दिल्ली के आसपास से कुछ खरीददार व विक्रेता भी अपना समय निकालकर रजिस्ट्री करवाने आए हुए थे। महिला पक्षकारों को सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ी। शाम पांच बजे तक पक्षकार सर्वर शुरू होने के इंतजार में बैठ रहे। सर्वर शुरू न होने पर वे मायूस होकर घर लौट गए।
31 मार्च से पहले हो जाता है कलेक्टर रेट निर्धारित
जिले की तहसील व उपतहसीलों में प्रतिवर्ष जमीनों के एरिया मुताबिक वार्षिक कलेक्टर निर्धारित करके 31 मार्च से पहले सूची तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय पहुंचाने की प्रक्रिया चलती रही है। जिला कलेक्टर अधिकारी द्वारा भेजी सूची के मुताबिक 1 अप्रैल से जमीनों से संबंधित कलेक्टर रेट लागू कर दिए जाते हैं, मगर उपतहसील कार्यालय भूना में अप्रैल महीने के 5 दिन बीत जाने के बावजूद पोर्टल पर ऑनलाइन नए कलेक्टर रेट डाटा अपडेट नहीं किया गया, इसलिए सर्वर पर जमीन-जायदाद पंजीकृत किए जाने वाले ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। पूरे दिन बड़ी संख्या में खरीददार और विक्रेता भटकते रहे।
क्या करते हैं नायब तहसीलदार
उपतहसील कार्यालय भूना के नायब तहसीलदार रणबीर सिंह धानिया ने बताया कि जमीनों के नए कलेक्टर रेट का डाटा अपलोड नहीं होने के कारण खरीददार एवं विक्रेताओं को जमीनों के लिए परेशानी हुई। समस्या समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।