नई तकनीक : लोगों की भीड़ निर्धारित संख्या से अधिक हुई तो बजेगा अलार्म
आईआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मुरथल ने "नियंत्रक और सामाजिक दूरी उपकरण" बनाया है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की थीम के अनुरूप चलते हुए उक्त प्रोटोटाइप उपकरण को प्रो. विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
कोविड महामारी के बीच और संस्थानों में छात्रों और कर्मचारियों के सदस्यों की सुरक्षा के लिए आईआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मुरथल ने "नियंत्रक और सामाजिक दूरी उपकरण" बनाया है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की थीम के अनुरूप चलते हुए उक्त प्रोटोटाइप उपकरण को प्रो. विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। प्रो. डॉ. राजेश गोयल (आईआईटीएम में महानिदेशक और विज्ञान रतन पुरस्कार प्राप्तकर्ता) द्वारा परियोजना की कल्पना की गई है। सुषमा बजाज (अध्यक्ष) और मुनीश बजाज (वाइस चेयरपर्सन) ने कहा कि यह उपकरण निश्चित रूप से भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक होगा और हमे कोरोना संक्रमण से बचाएगा। इस उपकरण का उपयोग स्कूलों, कॉलेजों, बसों, मेट्रो असेंबली हॉल या समारोहों में किया जा सकता है।
डॉ. राजीव दहिया (प्रिंसिपल) ने विस्तार से बताया कि इस प्रोजेक्ट में सी लैंग्वेज में प्रोग्राम किया गया एक माइक्रोकंट्रोलर है और इसका उपयोग इनपुट सिग्नल को गिनने और फिर इसे सेवन सेगमेंट डिस्प्ले पर प्रदर्शित करने के साथ-साथ लाइट और अलार्म बजर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
सुरेंद्र खुराना (प्रशासनिक अधिकारी) ने उक्त परियोजना के लिए आवश्यक सामग्री और घटकों को अनुकूलित करने में मदद की। उद्घाटन दिवस पर डा. मोनिका चौधरी (प्रिंसिपल, फामेर्सी), प्रो. अशोक सैनी (एचओडी-ईसीई) और प्रो. बिस्वजीत कौशिक भी उपस्थित रहे।
ऐसे करता है काम : जब कोई व्यक्ति प्रवेश द्वार को पार करता है, तो सेंसर पल्स को माइक्रोकंट्रोलर को भेजता है और इनपुट पल्स और डिस्प्ले को सात सेगमेंट डिस्प्ले पर गिनता है। यदि व्यक्तियों की संख्या किसी फीड किए गए मान को पार कर जाती है तो सर्किट अलार्म बजाता है और व्यक्तियों की आगे की प्रविष्टि को प्रतिबंधित किया जा सकता है। साथ ही जब कोई व्यक्ति वापस लौटता है तो उसके अनुसार काउंटर कम हो जाता है। प्रोटोटाइप उपकरण में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख घटक 8051 माइक्रोकंट्रोलर, टाइमर (आईसी 555) और इंफ्रा रेड सेंसर हैं।