हरियाणा के इस शहर काे मिलेगी सौगात, 20 एकड़ में बनेगी नई सब्जी मंडी

इस नई सब्जी मंडी के बनने से जिला के लोगों को बहुत ही सुविधा मिलेगी क्योंकि यह मंडी जहां पर निर्माण होगी वह शहर से बाहर ऐसी जगह है, जहां पर शहर के दोनों तरफ से बाईपास से लोग इस मंडी में प्रवेश कर सकते हैं।;

Update: 2022-07-08 12:10 GMT

हरिभूमि न्यूज  : कैथल

हरियाणा के कैथल शहर में जींद रोड पर 20 एकड़ में जल्द ही नई सब्जी मंडी बनाई जाएगी। शुक्रवार को विधायक लीला राम ने बनने वाली नई सब्जी मंडी का अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने कहा कि शहर में नई सब्जी मंडी की बहुत सख्त जरूरत है। मौजूदा सब्जी मंडी में भीड़ है तथा वहां पर किसानों व आम नागरिकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुरानी सब्जी मंडी में वाहन पार्किंग के लिए भी समस्या है।

विधायक ने बताया कि कैथल शहर में नई अनाज मंडी के अंदर ही नई सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा। पिछले सप्ताह ही सीएम मनोहर लाल व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत हुई थी कि कैथल में सब्जी मंडी की जगह पड़ी है क्यों ना वहां पर नई सब्जी मंडी बनाई जाए। इस पर संज्ञान लेते हुए कैथल मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों ने विधायक लीलाराम ने के साथ मंडी का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही चंडीगढ़ से परमिशन लेकर के सब्जी मंडी का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

इस नई सब्जी मंडी के बनने से जिला के लोगों को बहुत ही सुविधा मिलेगी क्योंकि यह मंडी जहां पर निर्माण होगी वह शहर से बाहर ऐसी जगह है, जहां पर शहर के दोनों तरफ से बाईपास से लोग इस मंडी में प्रवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही जिले के किसानों को भी इस सब्जी मंडी के बनने से बहुत सुविधा होगी क्योंकि उनको शहर में जाने की बजाए बाहर के रास्ते से ही सब्जी मंडी में प्रवेश मिलेगा। विधायक ने बताया कि सब्जी मंडी के बनने से विभाग को भी विशेष आमदनी होगी जिससे सब्जी मंडी में ही विकास कार्य करवाए जा सकेंगे।

किसानों के लिए बनाया जाएगा विश्राम स्थान

इसके साथ ही विधायक ने कहा कि सब्जी मंडी में इतनी जगह है कि दुकानों के अलावा भी किसानों के बैठने के लिए विश्राम स्थान बनाया जाएगा। इसके साथ ही पार्किंग की विशेष सुविधा मंडी में बनाई जाएगी। सीजन के बाद पूरी अनाज मंडी खाली रहेगी, जिसके कारण सब्जी बेचने वाले किसानों को पार्किंग के लिए कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। 


विधायक लीला राम प्रस्तावित नई सब्जी मंडी का दौरा करते हुए

 


Tags:    

Similar News