शर्मनाक ! जींद नागरिक अस्पताल के बाथरूम में मिली नवजात बच्ची, सीसीटीवी में कैद हुई छोड़ने वाली महिला
सामान्य अस्पताल फ्र्लू कॉर्नर के निकट बीती देर रात बाथरूम में नवजात बालिका को कपडे में लिपटा पड़ा देखा गया। सूचना मिलने पर इमरजेंसी में डयूटीरत नर्सिंग स्टाफ व गार्ड मौके पर पहुंच गए और नवजात बालिका को कब्जे में ले शिशु नर्सरी में पहुंचाया। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्टाफ नर्स की शिकायत पर महिला समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
सामान्य अस्पताल फ्लू कॉर्नर के निकट बीती रात महिला बाथरूम में नवजात बालिका मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस तथा चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी मौके पर पहुंच गई और नवजात को शिशु नर्सरी में भर्ती करवाया। नवजात बालिका को बाथरूम में छोड़ने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्टाफ नर्स की शिकायत पर महिला समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सामान्य अस्पताल फ्लू कॉर्नर के निकट बीती देर रात बाथरूम में नवजात बालिका को कपडे में लिपटा पड़ा देखा गया। सूचना मिलने पर इमरजैंसी में ड्यूटीरत नर्सिंग स्टाफ व गार्ड मौके पर पहुंच गए और नवजात बालिका को कब्जे में लेकर शिशु नर्सरी में पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस तथा चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के पदाधिकारी सामान्य अस्पताल पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। नवजात बालिका का जन्म लगभग तीन दिन पहले हुआ है। उसे कपड़े भी पहनाए गए थे, ओरनाल की जगह धागा बंधा हुआ था। जिससे साफ था कि बालिका का जन्म घर में हुआ है। जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो एक महिला नवजात बालिका को बाथरूम में छोडकर जाती है। महिला के साथ दो व्यक्ति भी थे, एक बाहर बाइक के साथ खड़ा हुआ था तो दूसरा महिला पर नजर बनाए हुए था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्टाफ नर्स शर्मिला की शिकायत पर महिला समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री ने बताया कि बालिका पूरी तरह स्वस्थ है। जन्म के तीन दिन बाद उसे बाथरूम में लावारिस हालात में छोड़ा गया है। फिलहाल बालिका को शिशु नर्सरी में दाखिल करवाया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बालिका को चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के हवाले कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।