पानीपत : नवविवाहित दंपति ने फांसी लगाकर दे दी जान, 10 अगस्त को हुआ था निकाह

दोस्तों व रिश्तेदारों द्वारा दोनों को निकाह की बधाइयां दी जा रही थी। मृतक आवेद के भाई जावेद ने बताया कि लॉकडाउन लगने से पहले आवेद फैक्टरी में वेल्डर की नौकरी करता था, वहीं लॉकडाउन के चलते उसका रोजगार चला गया, जबकि निकाह के बाद काफी प्रयास के बाद भी आवेद को रोजगार नहीं मिला, इसके चलते आवेद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।;

Update: 2020-09-09 13:40 GMT

हरिभूिम न्यूज : पानीपत

पानीपत के राज नगर में कोरोना महामारी से बचाव को लगे लॉकडाउन से उपजे बेरोजगारी के कथित हालात का शिकार बने नवविवाहित दंपति (Newly married couple) ने फंदे पर लटक कर कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेद पुत्र अनवर निवासी राज नगर, पानीपत का 10 अगस्त को नाजमा पुत्री सहमुद्दीन निवासी विकास नगर, पानीपत के साथ निकाह हुआ था, दोस्तों व रिश्तेदारों द्वारा दोनों को निकाह की बधाइयां दी जा रही थी। वहीं मृतक आवेद के भाई जावेद ने बताया कि लॉकडाउन लगने से पहले आवेद फैक्टरी में वेल्डर की नौकरी करता था, वहीं लॉकडाउन के चलते उसका रोजगार चला गया, जबकि निकाह के बाद काफी प्रयास के बाद भी आवेद को रोजगार नहीं मिला, इसके चलते आवेद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, पति की बेरोजगारी से नाजमा भी दुखी थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे दोस्त नफीस, आवेद के पास घर आया और रोजगार ढूंढने की बात कहकर चलने के लिए कहा और वह अपने घर पर नहाधोकर तैयार होने के लिए चला गया, जबकि आवेद अपने कमरे में पत्नी के पास। इसी बीच साढे नौ बजे वह, आवेद के कमरे में गए तो दरवाजा बंद था, वह दरबाजा खोल कर अंदर कमरे गया तो आवेद व उसकी पत्नी नाजमा दोनों के शव पंखें से बंधी चुन्नी पर लटक रहे थे।

 घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों व घटनास्थल की जांच की, पुलिस ने एफएसएल की टीम से भी शवों व घटनास्थल की जांचा करवाई। इधर, पुलिस ने जांच के बाद आवेद व नाजमा के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए और पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आवेद व नाजमा की मौत के मामले में आईपीसी की धारा 174 के तहत  कार्रवाई कर दोनों की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है।


Tags:    

Similar News