NIA Raid in Haryana : बहादुरगढ़, बादली व बेरी समेत कई जगहों पर एनआईए का छापा
हरियाणा के साेनीपत, सिरसा, करनाल, कुरुक्षेत्र में छापेमारी चल रही है। एनआईए (NIA) के साथ स्थानीय पुलिस टीम मौजूद है। वहीं कई स्थानों पर हरियाणा एसटीएफ ने भी रेड की है।;
Bahadurgarh News : लगातार समृद्ध होते संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए बुधवार को एक बार फिर राष्ट्रीय अन्वेषण ब्यूरो ((National Investigation Agency) ने हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की। इसी क्रम में बहादुरगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी, बादली के लगरपुर गांव, बेरी के बिसान और डीघल गांव में एनआईए की टीम की दबिश जारी है। दरअसल, ये सभी बदमाश कुख्यात गैंगेस्टरों के सहयोगी हैं।
तस्करों-गैंगस्टरों के गठजोड़ को तोड़ने और आतंकवाद-नशीले पदार्थ व वसूली के नेटवर्क पर प्रहार करने के इरादे से एनआईए ने बुधवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश आदि में दर्जनों ठिकानों में एक साथ रेड की है। एनआईए की एक टीम बहादुरगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में भूपेंद्र उर्फ खली के निवास पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मूल रूप से झज्जर जिले के गांव डीघल निवासी भूपेंद्र का कनेक्शन नीरज बवाना गैंग से है। स्थानीय पुलिस भी टीम के साथ रही। उसके ठिकानों पर एनआईए ने अक्टूबर-2022 में भी रेड की थी।
बादली के लगरपुर गांव में कुख्यात बदमाश विकास के ठिकानों पर भी एनआईए की टीम ने बुधवार को छापा मारा। विकास को पांच महीने पहले दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया था और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बेरी के गांव बिसान में सज्जन उर्फ भोलू के निवास पर भी एनआईए ने रेड की है। इसका जुड़ाव कौशल गैंग से बताया जा रहा है। एनआईए की टीम ने भूपेंद्र खली, सज्जन भोलू और विकास लगरपुरिया के परिजनों से कई घंटे तक लंबी पूछताछ की और उनके घरों छानबीन की।
वहीं हरियाणा के साेनीपत, सिरसा, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला के हाउसिंग बोर्ड में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर छापेमारी चल रही है। एनआईए के साथ स्थानीय पुलिस टीम मौजूद है। वहीं कई स्थानों पर हरियाणा एसटीएफ ने भी रेड की है। अचानक हुई इस कार्रवाई से गैंगेस्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Narnaul में नकाबपोश बदमाशों ने पत्थर मारकर हुंडई शोरूम के शीशे तोड़े