NIA के निशाने पर गैंगस्टर : नारनौल और रेवाड़ी समेत हरियाणा के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी

टीमें सुबह से गैंगस्टरों के घर खंगाल रही है। ये गैंगस्टर हत्या, फिरौती सहित अन्य कई संगीन मामलों में संलिप्त है।;

Update: 2022-10-18 05:09 GMT

Haryana :  एनआईए ने मंगलवार सुबह नारनौल, रेवाड़ी, सोनीपत और झज्जर समेत हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की है। टीमें सुबह से गैंगस्टरों के घर खंगाल रही है। ये गैंगस्टर हत्या, फिरौती सहित अन्य कई संगीन मामलों में संलिप्त है। 

नारनौल में एनआईए टीम ने मंगलवार सुबह गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के आवास गांव मोहनपुर में रेड मारी है। उनके साथ स्थानीय जिला पुलिस दल भी साथ है। यह एनआईए टीम घर के अंदर जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों की माने तो मंगलवार सुबह साढे सात बजे एनआईए टीम के 6 सदस्य स्थानीय पुलिस के साथ चीकू आवास पर पहुंचे और जांच में जुट गए। मकान में किसी को अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। आपको बताते चले कि गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू  के खिलाफ गुरुग्राम, रेवाड़ी, राजस्थान के अलवर, झुंझनू व जयपुर में हत्या, लूट, डकैती, हत्या प्रयास व एनडीपीएस एक्ट के तहत 22 मुकदमें दर्ज हैं। हालांकि अधिकांश मामलों में चीकू बरी हो चुका है।

वहीं रेवाड़ी के गांव रोलियावास में भी एनआईए ने छापेमारी की । गुरुग्राम के वकील अविनाश के घर पर मारी रेड गई है। अविनाश का गैंगस्टर नरेश सेठी से संबंध बताया जा रहा है। जांच में जुटी एनआईए की टीम। वहीं  सोनीपत के गांव बसौदी में कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी और पलड़ा में अक्षय पलड़ा के घर छापे की सूचना की है। 

वहीं एनआईए की तीन सदस्यीय टीम झज्जर पहुंची। यहां उसने शहर के सिलानीगेट क्षेत्र में गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर छापेमारी की। नरेश सेठी इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। प्राईवेट गाड़ी में आई एनआईए की टीम ने लोकल पुलिस को साथ लिया और सुबह करीब चार बजे नरेश सेठी के आवास पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। लोकल पुलिस के कुछ सदस्य इस दौरान बाहर सड़क पर खड़े रहे और बाहर की गतिविधियों पर नजर रखते हुए किसी को भी सेठी के घर की आरे जाने नहीं दिया। न ही नरेश सेठी के परिजनों को घर से बाहर निकलने दिया। करीब पांच घंटे तक एनआईए की टीम नरेश सेठी के आवास पर रही। सुत्रों के अनुसार इस दौरान सेठी की अवैध सम्पति और बैंक डिटेल को भी खंगाला गया। परिजनों से कई घंटों तक इस बारे में पूछताछ की गई। बाद में करीब साढ़े 8 बजे एनआईए की टीम नरेश सेठी के आवास से बाहर निकली। बता दें कि इन दिनों एनआईए के निशाने पर देशभर के गैंगस्टर है। जिनकी सम्पतियों को खंगाला जा रहा है और अवैध सम्पतियों को निशाने पर लेकर उन्हें गिराया भी जा रहा है। इसी कड़ी में एनआईए की टीम यहां झज्जर पहुंची थी। गैंगस्टर नरेश सेठी पर हत्या,हत्या का प्रयास,लूट,फिरौती सहित कई संगीन अपराध हरियाणा,दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में दर्ज है। कुंख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई के अलावा कई अन्य गैंग के साथ भी नरेश सेठी का नाम जुड़ा होने की बात पहले सामने आ चुकी है। पंजाब के सिंगर सिद्धु मुस्सेवाला की हत्या मामले मेें भी पिछले दिनों नरेश सेठी के जुड़े होने की बात सामने आई थी। मंगलवार को एनआईए की टीम ने देशभर में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली एनसीआर,पंजाब,हरियाणा,राजस्थान,यूपी,उत्तराखंड और चंड़ीगढ़ में गैंगस्टरों के यहां छापेमारी एनआईए की टीम ने मंगलवार को की। इस छापेमारी का मकसद गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच तालमेल को खत्म करना ही इस छापेमारी का मुख्य मकसद है।

Tags:    

Similar News