हरियाणा में भी NIA के छापे : गुरुग्राम और सोनीपत सहित कई जिलाें में पहुंची टीम, गैंगस्टरों के घर पर दबिश

गायक मूसेवाला हत्याकांड के बाद आतंकवादियों और गैंगस्टरों की सांठगांठ सामने आने पर देश भर के कई राज्यों में 50 से अधिक ठिकानों पर सोमवार को सुबह एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने एक साथ गैंगस्टरों के घरों पर छापेमारी की।;

Update: 2022-09-12 08:04 GMT

पंजाब के प्रसिद्ध गायक मूसेवाला हत्याकांड के बाद आतंकवादियों और गैंगस्टरों की सांठगांठ सामने आने पर देश भर के कई राज्यों में पच्चास से अधिक ठिकानों पर सोमवार सुबह एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने एक साथ गैंगस्टरों के घरों पर छापेमारी की। इसी कड़ी में उत्तर भारत के नामी गैंगस्टर काला राणा के यमुनानगर के लक्ष्मी गार्डन स्थित घर पर भी एनआईए व एसटीएफ के करीब आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी व स्थानीय पुलिस समेत अन्य कई जिलों की पुलिस ने छापेमारी की। जांच के दौरान काला राणा के घर को चारों तरफ से सील कर दिया और किसी को भी वहां घुसने तक नहीं दिया गया।

सोमवार सुबह छह बजे के करीब एनआईए व एसटीएफ के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी स्थानीय पुलिस और अन्य कई जिलों की पुलिस के साथ शहर के लक्ष्मी गार्डन स्थित गैंगस्टर काला राणा के घर पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने चारों तरफ से काला राणा के घर को सील कर दिया और अधिकारी अंदर घर में प्रवेश कर गए। हालांकि गैंगस्टर काला राणा जेल में है। मगर इसके बावजूद एनआईए व एसटीएफ की टीम ने उनके घर में जांच की। जांच सोमवार सुबह से शुरु हुई और शाम तक चलती रही। जांच के दौरान कोई भी अधिकारी ना तो घर से बाहर निकला और ना ही किसी को सील किए गए क्षेत्र में प्रवेश करने दिया गया। अधिकारिक तौर पर भी कोई अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं हुआ कि आखिर जांच क्यों चल रही है। जांच के दौरान क्या मिला और क्या नहीं इस बारे में कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि पंजाब के गैंगस्टर्स के पाकिस्तानी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आने के बाद एनआईए व एसटीएफ की टीमें गैंगस्टर काला राणा के घर पर जांच करने पहुंची हैं। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी और कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे।

बहादुरगढ़ : एनआईए की टीम ने माजरी में कवित से की पूछताछ

बहादुरगढ़। संगठित अपराध, गैंगवार और नशे-हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के मकसद से सोमवार को एनआईए की टीम ने बादली के गांव माजरी में छापामारी की है। गांव में उसके मकान पर छानबीन के अलावा एनआईए की टीम के पांच सदस्यों ने पूछताछ भी की। कई घंटों की पूछताछ और तलाशी के बाद टीम वहां से रवाना हो गई। सोमवार को पांच सदस्यों की एनआईए टीम ने गांव माजरी में दबिश देकर कवित राठी से पूछताछ की। साथ ही उसके घर की सघन तलाशी ली गई। सूचना के आधार पर सीआईए-टू और एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीमें भी उनका सहयोग करने पहुंची। पुलिस के अनुसार कवित राठी एक समय में नवीन खाती गैंग का सदस्य रहा है और उस पर हत्या के प्रयास व लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। कवित से कई घंटे पूछताछ करने के बाद टीम रवाना हो गई। एनआईए टीम को यहां से क्या इनपुट मिला है, इसकी जानकारी नहीं है।

गुरुग्राम : गैंगस्टर कौशल के ठिकाने पर एनआईए की रेड

गुरुग्राम। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने सोमवार सुबह गुडग़ांव में गैंगस्टर कौशल के घर समेत तीन स्थानों पर रेड की। आठ घंटे तक चली रेड के दौरान एनआईए ने गैंगस्टर के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान गुडग़ांव पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौके पर मौजूद रही। गैंगस्टर के घर पर रेड होने की सूचना फैलते ही क्षेत्र के लोग घर के आसपास उमडऩे लगे जिन्हें पुलिस ने मौके से हटा दिया। एनआईए ने पंजाब में सक्रिय बंबोरिया गैंग से जुड़े गैंगस्टरों के उत्तर भारत में 50 ठिकानों पर छापे मारे। इसमें से तीन छापे गुडग़ांव के नाहरपुर स्थित गैंगस्टर कौशल, अमित डागर व संदीप उर्फ बंदर के घर पर छापे मारे गए। सूत्रों की मानें तो यह तीनों गैंगस्टर ही बंबोरिया गैंग से जुड़े हुए थे। एनआईए को संदेह है कि तीनों ही बंबोरिया गैंग के साथ मिलकर देश की आंतरिक सुरक्षा को क्षति पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे थे। पंजाब में सक्रिय बंबोरिया गैंग के तार पाकस्तिान से जुड़े हुए हैं। ऐसे में एनआईए को पूरा यकीन था कि बंबोरिया गैंग से जुड़े गैंगस्टर और गुर्गों के यहां रेड करने पर कुछ ऐसे सबूत हाथ लग सकते हैं जो जांच को एक नई दिशा दे दें। सुबह पांच बजे गुडग़ांव पहुंची एनआईए की टीम ने दोपहर करीब एक बजे तक यहां छापेमारी की। छापेमारी के बाद जब एनआईए के अधिकारी गैंगस्टर कौशल के घर से बाहर निकले तो उनके हाथों में दो बैग थे। माना जा रहा है कि घर से कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिनके तार बंबूरिया गैंग व पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं।

बता दें कि हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी मांगने के मामले में सक्रिय गैंगस्टर कौशल ने फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता की हत्या कराई थी। इसके बाद एसटीएफ हरियाणा को गैंगस्टर के दुबई में होने का पता लगा था जिसके बाद एसटीएफ ने दुबई पुलिस से संपर्क कर गैंगस्टर को डीबोर्ट कराया था। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गैंगस्टर कौशल के करीबी संदीप उर्फ बंदर व अमित डागर पर भी हत्या, हत्या के प्रयास समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। अब इनके तार आतंकी गतिविधियों से जुड़े बताए जा रहे हैं जिसके बाद एनआईए ने यहां रेड की है।

सोनीपत में भी रेड

सोनीपत। एनआईए की टीम ने निरीक्षक योगेन्द्र इंचार्ज, सीआईए खरखोदा की टीम को साथ लेकर गैगंस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के निवास व कार्यालय जठेड़ी पर रेड मारी। गैगंस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ रहने वाली महिला से राई थाना में पूछताछ की गई। गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। गैगंस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी तिहाड़ जेल दिल्ली में बन्द है। पंजाबी कलाकार सिधु मुसेवाला की हत्या में भी इसी गैंग का हाथ बताया जा रहा था।

Tags:    

Similar News