हाथों में लठ लेकर निर्मल ताऊ पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ
दादरी बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा रोडवेज ने निर्मल ताऊ के रूप में कर्मचारी की नियुक्ति की है। रविवार से निर्मल ताऊ हरियाणवी वेशभूषा में बस स्टैंड पर लोगों को कचरा न फैलाने और धूम्रपान न करने की अपील करते नजर आए।;
हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
आपने हरियाणवी गीत 'हट जा ताऊ पाछे न' जरूर सुना होगा। मकसद उस गाने से कुछ अलग है। लेकिन, यह ताऊ पीछे नहीं हटेगा जब तक आप खाने की वस्तुओं के इस्तेमाल के बाद उनके रैपर को डस्टबिन में नहीं फेकेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दादरी बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा रोडवेज ने निर्मल ताऊ के रूप में कर्मचारी की नियुक्ति की है। रविवार से निर्मल ताऊ हरियाणवी वेशभूषा में बस स्टैंड पर लोगों को कचरा न फैलाने और धूम्रपान न करने की अपील करते नजर आए। अगर अब कोई भी यात्री बस स्टैंड या बसों में कूड़े को डस्टबिन में न डालकर वहीं फेंक देगा तो निर्मल ताऊ उनको समझाने का काम करेंगे। हरियाणवी निर्मल ताऊ सुरेंद्र फौगाट ने बताया कि रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक रविश हुड्डा द्वारा बस अड्डों पर साफ सफाई के प्रति आमजन और रोडवेज कर्मियों को जागरूक करने के लिए उनकी डयूटी लगाई है। जिसके अंतर्गत वह दादरी डिपो के अधीन आने वाले सभी बस अड्डों पर क्रमानुसार ड्यूटी देंगे और आमजन को साफ- सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। इसके अलावा उनके साथ बाकयदा एक टीम होगी जिसमें 2 होम गार्ड के जवान और रोडवेज कर्मी भी शामिल होंगे। जो इस बात का खयाल रखेंगे कि कोई भी उनके साथ अभद्र व्यवहार न कर सके। रोडवेज डिपो के ही चालक सुरेंद्र फौगाट हरियाणवी निर्मल ताऊ के भेष में लोगो को साफ सफाई के प्रति जागरूक करेंगे।
प्रदेशभर के बस स्टैंड पर प्रयोग
प्रदेशभर के बस स्टैंड पर साफ-सफाई को बेहतर रखने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है। दरअसल अभी तक रोडवेज बस स्टैंड पर पान, बीड़ी, सिगरेट का सेवन न करने और कचरा फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान तो है, पर उसके बावजूद भी नियमों को न मानने वालों की तादाद काफी है। बस स्टैंड पर जगह-जगह इस संबंध में बोर्ड लगाने और डस्टबिन रखने के बाद भी लोग यहां वहां कचरा फैला रहे हैं। इसको देखते हुए पूरे बस स्टैंड परिसर में पगड़ी धारी ताऊ लोगों से हाथ जोडक़र नियम मानने की अपील करते नजर आए।