न किसी की कॉल आई और न जानकारी दी, कैफे संचालक के खाते से निकल गए रुपये

इलाके में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब एक साइबर कैफे संचालक को हजारों रुपये की चपत लग गई।;

Update: 2022-11-23 02:15 GMT

बहादुरगढ़। इलाके में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब एक साइबर कैफे संचालक को हजारों रुपये की चपत लग गई। न किसी की कॉल आई और न ही किसी को खाते संबंधित जानकारी दी, फिर भी 60 हजार रुपये निकल गए। पीडि़त की शिकायत पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात पटेल नगर के शिवा के साथ हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवा शहर में साइबर कैफे चलाता है। उसका एक्सिस बैंक में खाता है। उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया था।

लेकिन उसने किसी से शेयर नहीं किया और ना ही उसके मोबाइल पर किसी की कॉल आई। फिर भी खाते से दो बार ट्रांजक्शन हो गई। पहली बार 50 हजार और दूसरी बार दस हजार रुपये निकल गए। फोन पर निकासी का मैसेज आने पर उसने तुरंत बैंक में संपर्क किया तो धोखाधड़ी का पता चला। शिवा ने बताया कि उसके खाते से पैसे मुंबई के किसी खाते में ट्रांसफर हुए हैं। एक साइट का इस्तेमाल किया गया है। उसने बैंक से सारी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस को शिकायत दी। उधर, सेक्टर-6 थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News