उत्तर रेलवे ने जींद होते हुए दो ट्रेनों का शेडयूल जारी किया

जींद जंक्शन के एसएस जयप्रकाश ने बताया कि स्पैशल ट्रेनों के कोच में सिर्फ रिजर्वेशन (Reservation) कराने वाले यात्रियों को सफ र करने की अनुमति रहेगी। अप-डाउन में दोनों स्पैशल ट्रेनों का ठहराव जींद जंक्शन पर दिया गया है।;

Update: 2020-12-26 06:56 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद। उत्तर रेलवे के ने श्री गंगानगर से जींद होते हुए हुजूर साहिब नांदेड़ तक अप-डाउन की दो स्पेशल ट्रेनों (Trains) का संचालन करने का शेड्यूल जारी किया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 02440 श्री गंगानगर.हुजूर साहिब नांदेड़ सुपरफ ास्ट स्पैशल ट्रेन को 25 दिसम्बर से 29 जनवरी तक सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को और 02439 हुजूर साहिब नांदेड़-श्री गंगानगर सुपरफ ास्ट स्पैशल ट्रेन 27 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी।

जींद जंक्शन के एसएस जयप्रकाश ने बताया कि स्पैशल ट्रेनों के कोच में सिर्फ रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को सफ र करने की अनुमति रहेगी। अप-डाउन में दोनों स्पैशल ट्रेनों का ठहराव जींद जंक्शन पर दिया गया है।

दूसरी ट्रेन 02486 श्री गंगानगर-हुजूर साहिब नांदेड़ सुपरफ ास्ट स्पैशल ट्रेन 22 दिसंबर 2020 से 30 जनवरी 2021 तक सप्ताह में 2 दिन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को और 02485 हुजूर साहिब नांदेड-श्री गंगानगर सुपरफ ास्ट स्पैशल ट्रेन 24 दिसंबर 2020 से एक फ रवरी 2021 तक सप्ताह में 2 दिन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को संचालित की जाएगी। सप्ताह में 2 दिन चलने वाली अप-डाउन की स्पेशल ट्रेन का जींद जंक्शन पर ठहराव निर्धारित किया गया है।

Tags:    

Similar News