कुख्यात गैंगस्टर पपला महेंद्रगढ़ कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर, 2017 में यहीं से भागा था

विक्रम उर्फ पपला आठ सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ कोर्ट से ही भागा था। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था, जिसे उपचार के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी थी।;

Update: 2021-10-04 14:18 GMT

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पेश किया गया। जहां अदालत ने पपला को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सोमवार दोपहर को यहां के न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बीच विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पेश किया गया। विक्रम उर्फ पपला आठ सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ कोर्ट से ही भागा था। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था, जिसे उपचार के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

इसके अलावा भी दो मामले उस पर दर्ज हैं। जिन मामलों में उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने पपला को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब उसे 11 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। एएसपी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि आज विक्रम उर्फ पप्पला की पेशी के कारण पुलिस की ओर से न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात थे और कोर्ट में सभी जगह पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगे हुए थे।

Tags:    

Similar News