Sonipat : कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी जेल में कोरोना संक्रमित मिला, जानें जेल प्रबंधन ने क्या जताई आपत्ति

इस मामले में जेल प्रबंधन ने रिपोर्ट गड़बड़ होने की आशंका जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। उन्होंने राजू बसौदी की दोबारा से जांच कराने और पहले की रिपोर्ट को फिर से चेक कराने की अपील की है।;

Update: 2020-06-05 14:25 GMT

सोनीपत। जिला कारागार में 21 फरवरी से बंद कुख्यात राजू बसौदी(Raju Basoudi) का कोरोना संक्रमित होना सवालों के घेरे में है। इस मामले में जेल प्रबंधन ने रिपोर्ट गड़बड़ होने की आशंका जताते हुए स्वास्थ्य विभाग(Health Department) को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। उन्होंने राजू बसौदी की दोबारा से जांच कराने और पहले की रिपोर्ट को फिर से चेक कराने की अपील की है। इसके साथ ही जेल में 22 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। इनके सैंपल(Sample) लेने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल जाएगी।

जेल प्रबंधन ने दो सवाल खड़े किए हैं। प्रबंधन के अनुसार राजू बसौदी 21 फरवरी से जिला कारागार में बंद था। उसकी बैरक में छह अन्य लोग थे। ये सभी जेल में किसी से नहीं मिल सकते थे। यहां तक कि खाना देने वाले कर्मचारी भी इनके संपर्क में नहीं आते थे। ऐसे में राजू बसौदी का कोरोना संक्रमित होने का उनको विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं दूसरा सवाल यह है कि जेल जाने वाले नए आरोपितों को 14 दिन तक अलग बैरक में रखा जाता है। उनके स्वास्थ्य की पुष्टि होने पर ही अन्य कैदियों के साथ छोड़ा जाता है। ऐसे में यदि वह किसी तरह से किसी कैदी के संपर्क में आ भी जाता तो भी संक्रमित होना असंभव था। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही फैलता है।

जेल प्रबंधन ने इस तरह का पत्र सीएमओ को भेजा है। उसमें कहा गया कि राजू बसौदी के कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट शायद किसी से बदल गई हो सकती है। किसी कारण से गलत रिपोर्ट भी आ सकती है। ऐसे में रिपोर्ट का दोबारा से परीक्षण किया जाए और राजू बसौदी की जांच दोबारा से की जाए। वहीं राजू बसौदी की बैरक के छह कैदियों, उसकी बराबर की बैरक के छह कैदियों, उसको खाना देने वाले, पुलिस वैन में लेकर फरीदाबाद जाने वाले 22 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इनकी जांच कराने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा गया है। अब शनिवार को स्वासथ्य विभाग की टीम जेल में सभी लोगों और जेल अधिकारियों के सैंपल लेगी।

संक्रमित होना समझ में नहीं आ रहा 

राजू बसौदी का संक्रमित होना समझ में नहीं आ रहा है। हमने उसको बिल्कुल अलग रखा हुआ था। हमने रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए सीएमओ को पत्र लिखा है। राजू बसौदी की जांच दोबारा से कराई जाएगी। उसके साथ ही 22 लोगों के सैंपल शनिवार को लिए जाएंगे। - सतविंदर गोदारा, जेल अधीक्षक-सोनीपत। 

Tags:    

Similar News