Admission in postgraduate classes : PG कक्षाओं में अब 10 दिसंबर तक होंगे एडमिशन

ये खबर उन विद्यार्थियों के लिए राहत भरी है जिनका अभी तक किसी महाविद्यालय में दाखिला नहीं हुआ। अब ऐसे छात्र दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2021-12-04 06:42 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

पीजी में दाखिले की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने पत्र भेजकर महाविद्यालयों को सूचित कर दिया है। अब पीजी के प्रथम वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया 10 दिसंबर तक चलेगी। वहीं नए रजिस्ट्रेशन यानी 9 नवंबर तक किए जा सकते हैं। ये खबर उन विद्यार्थियों के लिए राहत भरी है जिनका अभी तक किसी महाविद्यालय में दाखिला नहीं हुआ। अब ऐसे छात्र दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिले फिजिकल काउंसलिंग के जरिए होंगे। यानी जिन छात्रों को जिस कॉलेज में दाखिला लेना है वहां उपस्थित होना होगा। इसके बाद जिस कोर्स में सीट उपलब्ध होगी, वहां उन्हें मेरिट के आधार पर दाखिला दे दिया जाएगा।

ध्यान देने वाली है कि दाखिले के समय सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद फीस उसी दिन विद्यार्थी को जमा करवानी होगी। इसके बाद ऑनलाइन चालान कॉलेज निकालकर कॉलेज की तरफ से दिया जाएगा।

मौके पर होगी दस्तावेजों की जांच

दाखिले के समय विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच मौके पर ही की जाएगी। इस दौरान अगर कोई जरूरी दस्तावेज महाविद्यालय को चाहिए होगा तो उसे विद्यार्थी को उपलब्ध करवाना होगा ताकि दाखिला सुनिश्चित हो सके। नए आवेदन करने के साथ-साथ विद्यार्थी अपने पुराने फार्म में एडिटिंग भी कर सकेंगे। यानी अगर किसी महाविद्यालय में सीटें भर गई हैं तो छात्र किसी अन्य महाविद्यालय का नाम उसमें भर सकते हैं।

30 को पोर्टल हो गया था बंद

इससे पहले उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा गत 30 नवंबर को पोर्टल को बंद कर दिया गया था। लेकिन अभी भी कई महाविद्यालयों में सीटें खाली रह गई थी। इसके बाद उन कॉलेजों ने डीएचई को रिक्वेस्ट भेजी थी कि पोर्टल को दोबारा से खोला जाए जिससे कि रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों के दाखिले किए जाएं। कॉलेजों की रिक्वेस्ट पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने 3 दिसंबर को पत्र जारी कर दोबारा से पोर्टल खोलने की सूचना भेज दी है। 

Tags:    

Similar News