अब आईटीआई की रिक्त सीटों पर 13 से 16 जनवरी तक ऑन दी स्पॉट होंगे दाखिले
कोरोना के कारण दाखिला प्रक्रिया काफी देरी से शुरू हुई थी। निर्धारित चरणों के अलावा बार-बार आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। इस तरह से पिछला पूरा साल ऐसे ही बीत गया। इसके बावजूद भी अधिकांश संस्थानों में सीटें खाली रह गईं।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
आईटीआई की रिक्त सीटों को भरने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग अपनी तरफ से पूरे हाथ-पांव मार रहा है। पिछले कई महीनों से दाखिला प्रक्रिया जारी है। अब फिर से विभाग ने संस्थान स्तर पर ऑन दी स्पॉट एडमिशन करने के आदेश जारी किए हैं। आगामी 13 से 16 जनवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई।
दरअसल, कोरोना के कारण दाखिला प्रक्रिया काफी देरी से शुरू हुई थी। निर्धारित चरणों के अलावा बार-बार आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। इस तरह से पिछला पूरा साल ऐसे ही बीत गया। इसके बावजूद भी अधिकांश संस्थानों में सीटें खाली रह गईं। अकेले बहादुरगढ़ की झज्जर रोड स्थित आईटीआई की बात करें तो कुल 644 में से 478 सीटें ही भर पाई थी। इस माह की शुरुआत के साथ एक तरफ 50 फीसद छात्राें के साथ पढ़ाई शुरू की गई तो दूसरी तरफ रिक्त सीटों को भरने के लिए फिर से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया चालू कर दी गई। अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई थी।
अब उन्हीं आदेशों में बदलाव करते हुए विभाग ने संस्थान स्तर पर ऑन दी स्पॉट दाखिला करने का निर्णय लिया है। आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी गई। आगामी 13 से 16 जनवरी तक आईटीआई में दाखिले होंगे। आईटीआई की प्रिंसिपल गीता आर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा अवसर है। नए व पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा। इसमें किसी तरह का आरक्षण लागू नहीं होगा।