युवाओं के लिए खुशखबरी : अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बनेगा हर विद्यार्थी का पासपोर्ट

चाहे कोई छात्र पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करे या नहीं, पासपोर्ट बनाना अनिवार्य होगा।;

Update: 2021-03-31 16:42 GMT

प्रदेश सरकार ने पासपोर्ट को लेकर बुधवार को एक अहम घोषणा की। नए आदेशों के तहत अब पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले हर युवक और युवती का पासपोर्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ही बनाया जाएगा, वो भी निशुल्क। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कॉलेज छात्रों के नि:शुल्क पासपोर्ट के लिए जो योजना चलाई जा रही है, उसके तहत स्नात्कोतर करने वाले हर छात्र का पासपोर्ट तैयार किया जाएगा। चाहे कोई छात्र पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करे या नहीं, पासपोर्ट बनाना अनिवार्य होगा। 

अब तक 6800 के बने

इस योजना के लागू होने के बाद अब तक 6800 छात्रों के पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं। कॉलेज में पासपोर्ट बनने से छात्रों को पासपोर्ट बनवाने की जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे। ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News