किसान आंदोलन : अब टीकरी बॉर्डर पर शेड के नीचे धरना देंगे किसान

अब किसानों (Farmers) के लिए भी 140 फुट लंबा और 40 फुट चौड़ा शेड तैयार किया जा रहा है। इसी के नीचे युवाओं के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धांजलि दी जाएगी।;

Update: 2021-03-23 06:21 GMT

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

कृषि कानूनों के विरोध में 116 दिन से टीकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की तैयारियां तेज हो गई हैं। धरना स्थल पर टीन शेड बनाने का काम तेज हो गया है। मंच पर पहले ही टीन शेड बना दिया गया था। अब किसानों के लिए भी 140 फुट लंबा और 40 फुट चौड़ा शेड तैयार किया जा रहा है। इसी के नीचे युवाओं के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

किसान नेताओं द्वारा करीब 4 महीने से जारी आंदोलन को मजबूती देने के लिए लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं। लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कृषि कानूनों की वापसी को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने की अपील की जा रही है। किसान नेता जोगेंद्र नैन ने कहा कि आज 36 बिरादरी का किसान एक हो गया है। यदि पूंजीपतियों को खाद्य सामग्री के भंडारण की छूट मिल गई तो गरीब व मजदूरों को खाने तक के लाले पड़ जाएंगे।

किसान नेता बलदेव सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धरने में किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में डटे रहे। दिन के साथ-साथ रात के समय भी धरना स्थल पर मौजूद रहे। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसानों की सुविधा का प्रबंध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में यह टीन शेड तैयार करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि धरने को पहले से भी मजबूती से चलाया जाएगा। उनके अनुसार जिस दिन सरकार उनकी बात मान लेगी, वे धरना स्थल से सब कुछ समेटकर वापस चले जाएंगे। किसान दिल्ली की सीमा पर कब्जा करने नहीं आए हैं। वे केवल सरकार से अपना हक मांगने के लिए यहां 116 दिनों से सड़क पर ठहरे हुए हैं। उन्हें मालूम है कि यदि वह इस दफा पीछे हटे तो उनके हाथ कुछ नहीं लगेगा। किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनकी बात समझेगी और उनको उनका हक जरूर देगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने अभी तो 23 से 29 मार्च तक का कार्यक्रम तय कर रखा है।

Tags:    

Similar News