अब यूरिया के लिए मारामारी : कृषि मंत्री जेपी दलाल के लोहारू हल्के में खाद के लिए लाइनें, किसानों ने किया प्रदर्शन
किसानों का आरोप है कि खाद न मिलने के कारण रबी की फसल को नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर कृषि अधिकारियों ने खाद की कोई कमी नहीं होने का दावा किया जा रहा है;
डीएपी खाद की मारा मारी के बाद अब कृषि मंत्री जेपी दलाल के हलके लोहारू में लोगों को यूरिया खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है। सोमवार सुबह से ही किसान खाद के लिए दुकानों पर पहुंच गए जब उन्हें खाद नहीं तो उन्होंने जमकर आक्रोश जताया। वहीं किसानों का आरोप है कि खाद न मिलने के कारण रबी की फसल को नुकसान हो रहा है।
लोहारु हल्के के बहल में यूरिया खाद के किए सुबह 5 बजे से लगी हुई हैं लम्बी -लम्बी लाइनें हुईं हैं। किसान एक-एक बैग के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें नसीब नहीं हो रहा। दूसरी ओर कृषि अधिकारियों ने खाद की कोई कमी नहीं होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जरूरतमंद किसानों को प्राइवेट डीलरों से खाद खरीदना पड़ रहा है। वहीं किसानों का आरोप है कि वह रोज सुबह अपने घर से खाद केंद्र आते हैं और शाम को निराश होकर अपने घर वापस चले जाते हैं, लेकिन उसे फसलों के लिए खाद नसीब नहीं हो रही है।