Kharmas : अब एक माह तक सभी प्रकार के शुभ कार्यों पर ब्रेक, जानें क्यों
15 दिसंबर अंतरात्रि बाद से खरमास शुरू हो जाएगा जोकि 14 जनवरी दोपहर तक रहेगा। इसके बाद विवाह की शहनाइयां नए साल में 15 जनवरी से गूंजनी शुरू होगी । दूसरी तरफ आने वाले नए साल में विवाह मुहूर्त का टोटा नहीं रहेगा।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
सोमवार रात को इस साल की आखिरी शहनाई गूंजी तथा इसी के साथ अब आगामी एक माह तक सभी प्रकार के शुभ कार्यों पर ब्रेक लग गया है। इसके तहत अब बाजारों में भी पहले की अपेक्षा कम भीड़ देखने को मिलेगी तो वहीं एक माह तक किसी भी धर्मशाला, बैंक्वेट हॉल या रिर्सोट में भीड़ एकत्रित नहीं होगी जो कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी ठीक रहेगा। फिलहाल शहर पर कोरोना के काले बादलों की छाया नहीं मंडरा रही है लेकिन अन्य राज्यों में बढ़ते हुए केसों के चलते सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।
इस साल का आखिरी विवाह मुहूर्त 13 दिसंबर रहा।15 दिसंबर अंतरात्रि बाद से खरमास शुरू हो जाएगा जोकि 14 जनवरी दोपहर तक रहेगा। इसके बाद विवाह की शहनाइयां नए साल में 15 जनवरी से गूंजनी शुरू होगी । दूसरी तरफ आने वाले नए साल में विवाह मुहूर्त का टोटा नहीं रहेगा। यद्यपि साल में केवल 8 माह ही विवाह होंगे, परंतु इस अवधि में 87 दिन शुभ विवाह लग्न मुहूर्त रहेंगे। बीते वर्ष में सिर्फ 62 दिन ही शुभ मुहूर्त थे। इसमें भी कोरोना के चलते विवाह कम हुए थे।
इस वर्ष का अंतिम पुष्य नक्षत्र योग 21 और 22 दिसंबर को जबकि नए साल के पहले 18 जनवरी को भौम पुष्य योग रहेगा। इन योगों में खरीदी मंगलकारी होना मानी जाती है। पंडित कृष्ण कुमार बहल वाले ने बताया कि 15 दिसंबर अंतरात्रि बाद से खरमास शुरू हो जाएगा जोकि 14 जनवरी दोपहर तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान धर्म-कर्म के कार्य करने तो शुभ रहते हैं लेकिन विवाह-शादी, गृह प्रवेश, उपनयन आदि कार्यों की मनाही रहती है। उनके अनुसार नए साल में 87 दिन मुहूर्त हैं।