अब कुरूक्षेत्र की पंचायती जमीनें व स्कूलों में दिखेगी हरियाली

कुरूक्षेत्र (Kurukshetra) की पंचायती जमीनें और स्कूलों में जब जल्दी ही हरियाली दिखने वाली है। क्योंकि वन विभाग की ओर से पंचायती (Panchayati) जमीन की प्रति हैक्टेेयर पर 1100 व स्कूलों में एक लाख पांच हजार पौधे लगाने जा रही है।;

Update: 2020-07-21 07:10 GMT

चंडीगढ़। कुरूक्षेत्र की पंचायती जमीनें और स्कूलों में जब जल्दी ही हरियाली (Greenery) दिखने वाली है। क्योंकि वन विभाग की ओर से पंचायती जमीन की प्रति हैक्टेेयर पर 1100 व स्कूलों में एक लाख पांच हजार पौधे लगाने जा रही है। यह निर्देश हरियाणा के खेल एवं युवा मामले के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने दिए है। उन्होंने कहा कि भू-जल स्थिति में सुधार लाने के लिए जल संरक्षण (water conservation) पर भी पूरा फोकस रखा जा रहा है तथा पौधगिरी और पौधरोपण अभियान से पर्यावरण के साथ-साथ भूजल स्तर की स्थिति में भी सुधार होगा।

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को पौधे लगाने चाहिए और कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प जरुर पूरा करना चाहिए। खेलमंत्री संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम के जूडो हाल परिसर में वन विभाग और जिला खेल और युवा कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे।

खेलमंत्री ने कहा कि वन विभाग की तरफ से कुरूक्षेत्र की पंचायती जमीन पर 1100 पौधे प्रति हैक्टेयर लगाए जाएंगे और फार्म फोरेस्ट्री के तहत भी 1100 पौधे प्रति हैक्टेयर लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत 1 लाख 65 हजार पौधे 150 हैक्टेयर में लगाए जाएंगे। इसके अलावा संस्थाओं की भूमि पर भी प्रति हैक्टेयर 500 पौधे लगाए जाएंगे ।

इसके अलावा, स्कूलों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा और स्कूलों में 1 लाख 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को वन विभाग की तरफ से पूरा किया जाना है, जिसके लिए विभाग की तरफ से योजना तैयार की गई है।

Tags:    

Similar News