हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब एमटेक की पढ़ाई

इन पाठ्यक्रमों (Courses) में एमटेक एनर्जी सिस्टम एंड मैनेजमेंट, एमटेक स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग व एमटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग सम्मिलित है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार (Professor Tankeshwar Kumar) ने इन पाठ्यक्रमों को तकनीक के मोर्चे पर जारी विभिन्न बदलावों को देखते हुए महत्त्वपूर्ण बताया।;

Update: 2021-08-12 06:37 GMT

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Haryana) में आगामी सत्र से तीन नए एमटेक पाठ्यक्रमों (M.Tech courses) की शुरुआत करने जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में एमटेक एनर्जी सिस्टम एंड मैनेजमेंट, एमटेक स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग व एमटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग सम्मिलित है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इन पाठ्यक्रमों को तकनीक के मोर्चे पर जारी विभिन्न बदलावों को देखते हुए महत्त्वपूर्ण बताया। उनका कहना है कि विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर ऊर्जा प्रबंधन, संरचनात्मक प्रौद्योगिकी तथा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय कुलपति ने इन पाठ्यक्रमों की शुरूआत को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों को तेजी से बदल रहे कार्य क्षेत्रों और इंडस्ट्री की नवीनतम आवश्यकताओं को देखते हुए जरूरी शिक्षण-प्रशिक्षण के प्रयासों में अहम बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर न सिर्फ अच्छे संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने योग्य हो पाएंगे बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार विकसित करने की क्षमता भी विकसित कर पाएंगे।

विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अंतर्गत शुरू होने वाले इन पाठ्यक्रमों में प्रत्येक में 18-18 सीटें उपलब्ध होंगी। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अधिष्ठाता डा. अजय कुमार बंसल ने बताया कि नए पाठ्यक्रमों के संबंध में दाखिला कार्यक्रम के निर्धारण की प्रक्रिया को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा ताकि शैक्षणिक सत्र 2021-22 से इन पाठ्यक्रमों में अध्ययन संभव हो सके।

Tags:    

Similar News